MUMBAI: राजकुमार की पुण्यतिथि, एक्टिंग स्टाइल,सफेद जूते और डायलॉग आज भी हैं फैंस के जेहन में जिंदा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: राजकुमार की पुण्यतिथि, एक्टिंग स्टाइल,सफेद जूते और डायलॉग आज भी हैं फैंस के जेहन में जिंदा

MUMBAI.अपनी शानदार एक्टिंग,आवाज और शाही अंदाज के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर राजकुमार (Rajkumar) की आज यानी 3 जुलाई को 26वीं पुण्यतिथि(Rajkumar death anniversary) है। उनकी एक्टिंग स्टाईल, उनके सफेद जूते और उनके डायलॉग आज तक दर्शकों के जेहन में जिंदा हैं।वे अपने दशक में 70 फिल्मों में नजर आ चुके है। फैंस उन्हें आज भी याद करते है। वो आज भले ही हमारे बीच न रहे हो लेकिन उनके डायलॉग (Rajkumar dialogue)फैंस के दिलों और दिमाग में बसे है। 



डायलॉग्स सुन दुश्मन कर देते थे सरेंडर



राजकुमार के डायलॉग्स को हर कोई बहुत पसंद करता था। इसमें चिनॉय सेठ,जिनके घर शीशे के बने होते हैं, वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते;जानी,हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, पर बंदूक भी हमारी होगी और गोली भी हमारी होगी और वह वक्त भी हमारा होगा। शेर को सांप और बिच्छू काटा नहीं करते,दूर ही दूर से रेंगते हुए निकल जाते हैं। हम आंखों से सुरमा नहीं चुराते,हम आंखें ही चुरा लेते हैं। बिल्ली के दांत गिरे नहीं और चला शेर के मुंह में हाथ डालने, ये बद्तमीज हरकतें अपने बाप के सामने घर के आंगन में करना,सड़कों पर नहीं। हम तुम्हें वह मौत देंगे जो न तो किसी कानून की किताब में लिखी होगी और न ही किसी मुजरिम ने सोची होगी। फिल्म 'पैगाम' का  मशहूर डायलॉग "दुनिया जानती है कि राजेश्वर सिंह जब अपनी दोस्ती निभाता है तो अफ़साने बन जाते हैं,मगर दुश्मनी निभाता है तो इतिहास लिखे जाते हैं। राजकुमार के ये डायलॉग आज भी बच्चे-बच्चे की जुबान पर हैं।



कब हुआ था जन्म



राजकुमार का जन्म 8 अक्टूबर 1926 में हुआ था।  3 जुलाई 1996 को  70 साल की उम्र में उन्होंने हमेशा के लिए बॉलीवुड और अपने फैंस को अलविदा कह गए थे। वे सब इंस्पेक्टर (sub Inspector)की नौकरी करते थे। लेकिन उन्होंने अपनी ये जॉब छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। फैंस उनके डायलॉग डिलीवरी(dialogue delivery) के दीवाने थे। 



विग और सफेद जूतों के लिए फेमस थे राजकुमार



राज कुमार,विग(Rajkumar wig) और सफेद जूतों (white shoes) के लिए मशहूर थे। उस वक्त खबरें थी कि  फिरोज़ खान (Firoz Khan) और राज कुमार दोनों अपनी विग से एक दूसरे से लड़ाई करते हैं। यहां तक की दोनों  एक पार्टी में एक दूसरे के पीछे भागे भी थे। दोनों को इस तरीके से देखना फैंस के लिए कभी न भूलने वाले पलों में से एक है। 




white shoes Rajkumar wig dialogue delivery Rajkumar dialogue Rajkumar death anniversary Rajkumar पुण्यतिथि Bollywood Mumbai सब इंस्पेक्टर डायलॉग Sub Inspector बॉलीवुड एक्टर राजकुमार