DELHI: राजू की तबीयत में सुधार, बॉडी में मूवमेंट, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर परिजन से लिया हालचाल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: राजू की तबीयत में सुधार, बॉडी में मूवमेंट, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर परिजन से लिया हालचाल

DELHI.पॉपुलर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के फैंस के लिए खुशखबरी है। उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार है। उनकी बॉडी में मूवमेंट देखे गए। इस बात की जानकारी उनके डॉक्टर ने दी है। ये गुड न्यूज सुनकर फैंस बेहद खुश है और उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। 



48 घंटों में पहली बार की मूवमेंट 



सूत्रों के मुताबिक 48 घंटों में पहली बार यानी 11 अगस्त ( गुरुवार) रात 10 बजे राजू ने खुद से पैर मोड़ा था। राजू का इलाज कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.संदीप सेठ कर रहें है। बताया जा रहा है कि राजू के खुद से पैर मोड़ने पर डॉक्टर ने इसे अच्छे संकेत बताया हैं। डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हेल्थ में अब तेजी से सुधार आ रहा है।



PM मोदी ने फोन पर की बात



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कॉल पर राजू की पत्नी शिखा से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल जाना। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार उनके स्वास्थ का अपडेट ले रहे हैं।



ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त आया था हार्ट अटैक 



राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया कि कॉमेडियन बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली आए थे। सुबह राजू होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में पेन शुरू हुआ। फिर उन्हें हार्ट अटैक आया और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।  हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी। वो AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट (ventilator support) पर थे। इसके बाद वो दिल्ली AIIMS के ICU में थे। उनकी बेटी अंतरा ने उनका हेल्थ अपडेट दिया था।  


Daughter Antara प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Heart Attack बीजेपी कानपुर मुंबई Prime Minister Narendra Modi Kanpur हार्ट अटैक BJP कॉमेडियन Raju Shrivastava एम्स Comedian AIIMS राजू श्रीवास्तव बेटी अंतरा दिल्ली Mumbai Delhi