राजू श्रीवास्तव को 19वें दिन भी नहीं आया होश, बेहद स्लो हो रही रिकवरी,सिंगर सिद्धार्थ और मानसी ने कॉमेडियन के लिए गाया ये खास गाना

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजू श्रीवास्तव को 19वें दिन भी नहीं आया होश, बेहद स्लो हो रही रिकवरी,सिंगर सिद्धार्थ और मानसी ने कॉमेडियन के लिए गाया ये खास गाना

DELHI.राजू श्रीवास्तव को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए 18 दिन गुजर गए है। लेकिन कॉमेडियन को अभी तक होश नहीं आया है। आज राजू को हार्ट अटैक आए 19वां दिन है। एम्स डॉक्टर्स का कहना है कि राजू की रिकवरी बहुत स्लो है। हालांकि डॉक्टर्स ये भी दावा कर रहे है कि कॉमेडियन जल्द ही होश में आएंगे। राजू को होश में लाने के लिए डॉक्टर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे है। 



सिंगर सिद्धार्थ और मानसी ने राजू के लिए गाया गाना



राजू की हालत अभी भी स्थिर बनी है। उन्हें दिल्ली एम्स में वेंटिलेटर पर रखा गया है। देशभर में फैंस राजू के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है। इसी बीच कानपुर में सिंगर सिद्धार्थ वर्मा और मानसी द्विवेदी वर्मा ने राजू के लिए एक गाना गाया है। गाने के बोल हैं,अब आंखें भी खोलो, चलो मान भी जाओ न। तुमको आना होगा। राजू आना होगा। राजू फिर आएंगे,सबको हंसाएंगे। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और मानसी द्वारा गाए गये इस गाने को कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने लिखा है।




View this post on Instagram

A post shared by Raju Srivastava (@rajusrivastavaofficial)



देश भर में हो रही राजू के लिए प्रार्थना



राजू के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें सुनने के बाद देशभर में उनके जल्द ठीक होने की कामना की जा रही है। राजू के परिवारजन और फैंस उनके लिए पूजा-पाठ, तंत्र-मंत्र और हवन आदि भी करा रहे थे। इसके अलावा उनके फैंस लगातार उनके ठीक होने और दोबारा मंच पर आने की दुआ कर रहे थे। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी सोशल मीडिया पर राजू के लिए मैसेज कर विश मांग रहे है। 



फेक न्यूज से परेशान राजू का परिवार



सोशल मीडिया पर लगातार राजू से जुड़े हेल्थ अपडेट की खबरें सामने आ रही है। इसपर अब राजू के परिवार ने मुंबई पुलिस की साइबर सेल से इसकी शिकायत की है। साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर मौजूद 42 पेज को ब्लॉक कराया है। इसके अलावा कई को नोटिस भी जारी किया गया है।




Comedian Raju Srivastava Health Updates Standup Comedian Raju Srivastava राजू के लिए कानपुर में सिंगर सिद्धार्थ वर्मा और मानसी द्विवेदी वर्मा ने गाना गाया राजू की हालत स्थिर राजू श्रीवास्तव को दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव को 19वें दिन नहीं आया  होश कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव Singer Siddharth Verma and Mansi Dwivedi Verma sang a song for Raju in Kanpur Raju's condition stable Raju Srivastava admitted to Delhi AIIMS Raju Srivastava did not regain consciousness on the 19th day
Advertisment