DELHI. जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastav) को हार्ट अटैक के कारण, पिछले 8 दिनों से दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक राजू की हालत ज्यादा बिगड़ गई है। उनकी हालत काफी नाजुक है। हालांकि, बीच में उनके स्वास्थ में थोड़ा सुधार आया था, फिर वे स्टेबल थे। सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
राजू का ब्रेन डेड हो गया है..
दरअसल, 10 अगस्त को राजू की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण दिल्ली की एम्स अस्पताल (AIIMS, Delhi) में भर्ती कराया था। तब से ही वे वेंटीलेटर पर हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक उनका ब्रेन डेड हो गया है। राजू का हार्ट भी काम नहीं कर रहा है। राजू के भाई और पीआरओ ने इस बात की जानकारी दी है।
राजू के ब्रेन में हुई इंजरी
राजू श्रीवस्तव को अस्पताल में भर्ती हुए काफी समय हो गया है, लेकिन वे अभी तक होश में नहीं आए हैं। उनके हार्ट एयर पल्स (Heart air pulse) लगभग सामान्य काम कर रहे हैं। लेकिन ब्रेन के एक हिस्से में इंजरी स्पॉट हो रही है। ये इंजरी ब्रेन में ऑक्सीजन नहीं पहुंचने के कारण हुई है। राजू श्रीवास्तव की 13 अगस्त को एमआरआई हुई थी। इसमें राजू के सिर के सबसे ऊपरी हिस्से के ब्रेन में कुछ धब्बे आए हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक यही धब्बे इंजरी हैं।
दिल्ली में नेताओं से मिलने रुके थे, राजू
राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में पेन शुरू हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया कि कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली आए थे। सुबह जिम करने गए थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया।