DELHI.कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरें है कि राजू को आज या कल वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया जा सकता है। उनका हार्ट बीट,ब्लड प्रेशर और ऑक्सीजन लेवल सब नार्मल है। उनकी पूरी बॉडी ठीक तरह से काम कर रही है। आज राजू को दिल्ली एम्स में भर्ती हुए 22वां दिन है। दिल्ली में 5 पंडित उनके लिए महामृत्युंजय जाप कर रहे है।
21 दिन से वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं राजू
राजू 10 अगस्त से अस्पताल में भर्ती है। तब से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही हैं। 30 अगस्त ( मंगलवार) को राजू को कुछ देर के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया था। लेकिन फिर उन्हें वेंटिलेटर पर कर दिया। अब राजू 90% नैचुरली और 10% ऑक्सीजन बाहरी तौर पर ले रहे हैं। दिल्ली एम्स में एसओडी डॉ.पद्मा श्रीवास्तव और डॉ.अचल श्रीवास्तव राजू का ट्रीटमेंट कर रहे है। उन्हें होश में लाने के लिए डॉक्टर्स हर मुमकिन कोशिश कर रहे है।
दिल्ली में 5 पंडित कर रहे महामृत्युंजय जाप
पूरा देश राजू के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है। देशभर में पूजा-पाठ,तंत्र-मंत्र और हवन आदि भी कर रहे है। वहीं दिल्ली में उनके घर पर 5 पंडित महामृत्युंजय जाप कर रहे है। बताया जा रहा है कि ये जाप सवा लाख बार किया जाएगा। इसमें उनकी फैमिली के लोग भी शामिल होंगे।
एम्स के डॉक्टर्स कर रहे राजू का इलाज
राजू को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। दरअसल राजू होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में पेन शुरू हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया कि कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली आए थे। सुबह जिम करने गए थे,तभी उन्हें हार्ट अटैक आ