DELHI.कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत में लगातार उदार-चढ़ाव लगा हुआ है। अब उनकी हेल्थ में सुधार है और उन्हें बुखार से पूरी तरह रिलीफ मिल गया है। इस बात की जानकारी उनकी फैमिली ने दी है। राजू को कोमा में गए हुए आज पूरे 26 दिन हो गए हैं। फैंस अभी भी लगातार उनके जल्द होश में आने की कामना कर रहे हैं। वहीं यूपी सरकार ने रेजिडेंट कमिश्नर को कॉमेडियन की देखरेख का रिस्पांसिबिलिटी दी है।
राजू की रिकवरी बेहद स्लो
राजू के हाथ-पैर में मूवमेंट में काफी इम्प्रूमेंट है। लेकिन डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें होश में आने के लिए अभी और वक्त लगेगा। आज राजू को वेंटिलेटर पर पूरे 26 दिन गुजर गए है। हालांकि उनके सभी ऑर्गन,बीपी,हार्ट रेट और पल्स रेट नॉर्मल काम कर रहे हैं। राजू के दोस्त, परिजन और फैंस लगातार पूजा-पाठ कर उनके लिए दुआ कर रहे हैं।
A post shared by Raju Srivastava (@rajusrivastavaofficial)
बेटी को दी ICU में जाने की अनुमति
पिछले दिनों उनको इन्फेक्शन की वजह से बुखार हो गया था,जिसके बाद कॉमेडियन के परिवार वाले और फैंस काफी चिंतित हो गए थे। किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा था। लेकिन 3 सितंबर शनिवार को उनकी बेटी अंतरा को ICU में जाने की अनुमति दे दी गईं थी। अस्पताल में डॉक्टर्स ने अभी भी वेंटिलेटर न हटाने का फैसला लिया है।
25 दिन से वेंटिलेटर पर हैं राजू
10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। दरअसल राजू होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में पेन शुरू हुआ और वे नीचे गिर गए।