DELHI.कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) को एम्स दिल्ली में भर्ती हुए 21 दिन गुजर गए हैं और वो अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। तीन दिनों से उनकी तबीयत स्थिर है। डॉक्टर्स की टीम उनके हर पल को मॉनिटरिंग कर रही है। राजू के परिवार, डॉक्टर्स और फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द होश में आएंगे। बताया जा रहा है कि राजू का ऑक्सीजन सपोर्ट बीते 36 घंटे से 40% ही है।
60% ऑक्सीजन नैचुरली ले रहे हैं राजू
जानकारी के मुताबिक राजू का ऑक्सीजन सपोर्ट पिछले 36 घंटे से 40% ही है। इससे पहले ये 20% कम किया गया था। कॉमेडियन 60% ऑक्सीजन नैचुरली ले रहे हैं और 40% ऑक्सीजन वेंटिलेटर सपोर्ट से दी जा रही है। राजू को पहले ऑक्सीजन मुंह से दी जा रही है। लेकिन डॉक्टर्स ने इसमें बदलाव किया है। अब राजू को ऑक्सीजन गले से दी जा रही है। उन्हें नली के जरिए आधा-आधा लीटर दूध और जूस दिया जा रहा है।
डॉक्टर्स की टीम राजू को होश में लाने में जुटी
एम्स दिल्ली में डॉक्टर्स की टीम राजू को होश में लाने की पूरी कोशिश कर रही है। उनके ब्रेन के अपरहेड में ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए न्यूरो फीजियोथेरेपी की मदद भी ली जा रही है। हालांकि अस्पताल में डॉक्टर्स का कहना है कि कॉमेडियन की बॉडी में मूवमेंट बढ़ रहा है। वो अब खुद अपने पैरों और हाथों को मोड़ रहे हैं।
10 अगस्त से एम्स में भर्ती है राजू
10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद से राजू को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। दरअसल राजू होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में पेन शुरू हुआ और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया कि कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली आए थे। सुबह जिम करने गए थे,तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। डॉक्टर्स के मुताबिक उनका ब्रेन डेड हो गया था।