MUMBAI:वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं  Raju shrivastava, ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त आया था हार्ट अटैक

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं  Raju shrivastava, ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त आया था हार्ट अटैक

MUMBAI.कॉमडी किंग राजू श्रीवास्तव ( Raju shrivastava) की हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं। वो AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट (ventilator support) पर हैं। पहले उन्हें इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट (emergency medicine department) में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया था। लेकिन अब राजू को सीसीयू (Cardiac Care Unit) में एडमिट कराया गया है।



ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त आया था हार्ट अटैक 



राजू होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें चेस्ट में पेन शुरू हुआ। फिर उन्हें हार्ट अटैक आया और वे नीचे गिर गए। इसके बाद राजू को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। 



वेंटिलेटर में हैं राजू



बताया जा रहा है कि अस्पताल में राजू की एंजियोग्राफी (angiography)की गई। इसमें एक बड़े पार्ट में 100 % ब्लॉक मिला है। अस्पताल में वो डॉक्टरों की नगरानी में है और उनकी हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। अभी राजू वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। 



दिल्ली में नेताओं से मिलने रुके थे, राजू



राजू होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था। इसके बाद राजू को अस्पताल ले जाया गया। राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया कि कॉमेडियन पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली आए थे। सुबह जिम करने गए थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया।



द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से हुए दुनियाभर में पॉपुलर 



स्टैंड अप शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से राजू दुनियाभर में मशहूर हुए थे। राजू बिग बॉस 3, नच बलिए 6 समेत कई अन्य रियलिटी शोज में नजर आ चुके है। राजू, कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी नजर आ चुके हैं। राजू उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद Chairman of Film Development Council) के चेयरमैन भी है।


ventilator support राजू श्रीवास्तव Heart Attack बॉलीवुड दिल्ली कॉमेडियन Entertainment Raju Shrivastava Comedian Delhi वेंटिलेटर सपोर्ट दिल का दौरा एंटरटेनमेंट
Advertisment