आज आ रहा है रक्षा बंधन का ट्रेलर, द सूत्र पर देखने के लिए शाम 5.30 बजे का अभी सेट कर लें रिमाइंडर, देर न करें

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आज आ रहा है रक्षा बंधन का ट्रेलर, द सूत्र पर देखने के लिए शाम 5.30 बजे का अभी सेट कर लें रिमाइंडर, देर न करें

Mumbai. फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan movie) का ट्रेलर(Raksha Bandhan movie trailer will be released today) कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाला है। फैंस बेसब्री से मूवी के ट्रेलर का इंतजार कर रहे है। फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त के दिन रिलीज होगी। इसी दिन आमिर खान(Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा'(Lal Singh Chaddha) भी रिलीज होगी। रक्षाबंधन में भाई-बहन के बीच प्यार देखने का मिलेगा। 



इतने बजे रिलीज होगा ट्रेलर 



रक्षाबंधन का ट्रेलर 21जून (मंगलवार) शाम 5.40 बजे रिलीज होने वाला है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर की है। पोस्टर में वे स्कूटर पर अपनी बहनों को लेकर जाते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा- एक दूसरे के रहस्यों,खुशियों,खुशियों और दिलों को जानना एकता है। एकता ही जीवन है और परिवार के बिना जीवन क्या है। आइए इस खूबसूरत परिवार से जुड़ें। हम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। रक्षाबंधन का ट्रेलर आज आ रहा है। इसलिए शाम 5.40 बजे के लिए रिमाइंडर सेट (setreminder) करें।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



ये आएंगे नजर



'रक्षाबंधन',आनंद एल राय के निर्देशन में बनी है। फिल्म में अक्षय और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगे। इससे पहले वे  फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'(Toilet Ek Prem Katha movie)में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में फैंस ने दोनों की  जोड़ी को बहुत पसंद किया था। 



इस फिल्म को देगी टक्कर 



रक्षा बंधन' सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी। इसी दिन आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा'भी रिलीज होगी। सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म पहले अप्रैल में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। अब ये देखना खास होगा कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस (box office) पर क्या धमाल मचाती है। दर्शक किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते है। 




 


Aamir Khan Raksha Bandhan movie अक्षय कुमार रक्षा बंधन Mumbai Bollywood ट्रेलरआमिर खान Raksha Bandhan movie trailer लाल सिंह चड्ढा Akshay Kumar Lal Singh Chaddha