MUMBAI: रकुल प्रीत के हॉट लुक और म्यूजिक से फैंस का बढ़ा एक्साइटमेंट, 3 भाषाओं में होगा ये गाना रिलीज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: रकुल प्रीत के हॉट लुक और म्यूजिक से फैंस का बढ़ा एक्साइटमेंट, 3 भाषाओं में होगा ये गाना रिलीज

MUMBAI. बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वालीं रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के माशूका गाने का टीजर रिलीज हो गया है। रकुलप्रीत एक बार फिर जैकी भगनानी के साथ जे जस्ट म्यूजिक से ये गाना कर रही हैं। 



; title="MASHOOKA(Official Teaser) | Rakul Preet Singh | Asees Kaur | Dev Negi | Tanishk Bagchi | Viruss" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



3 भाषाओं में ये गाना



रकुल प्रीत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने का टीजर शेयर किया है। इसमें वे काफी ग्लैमरस लुक नजर आ रही हैं। इस सॉन्ग का म्यूजिक ऑडियंस को काफी अट्रैक्टिव कर रहा है। ये गाना 3 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। हिंदी में ये 26 जुलाई को रिलीज होगा। वहीं 27 जुलाई को तेलुगु और 1 अगस्त को तमिल में ‘माशूका’ म्यूजिक वीडियो रिलीज किया जाएगा।



फैंस हैं एक्साइटेड



माशूका गाने को असीस कौर, आदित्य अयंगर और देवांश शर्मा (​​विरस) ने गाया है। वहीं इसे चरित देसाई ने डायरेक्ट किया है। गाने टीजर देख रकुल के फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गया है। एक यूजर ने लिखा कि वेरी एक्साइटेड। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझे ये म्यूजिक पसंद आया। इसके अलावा किसी ने ब्लूटीफुल, गजब, अमेजिंग सॉन्ग, ब्लास्ट ऑफ हॉटनेस जैसे कई कमेंट किए हैं। 

 


असीस कौर रकुल प्रीत सिंह माशुका बॉलीवुड teaser Bollywood Charit Desai टीजर Devansh Sharma Aditya Iyengar चरित देसाई Asees Kaur देवांश शर्मा Rakul Preet Singh Mashooka आदित्य अयंगर