/sootr/media/post_banners/9e2a503f658bea61274459c7e1beac9e1c11d15d2ae5312331b23a7f9a35f3b5.jpeg)
MUMBAI. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) सिनेमाघरों पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म अब तक कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। ब्रह्मास्त्र तीन दिन में ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इसके साथ ब्रह्मास्त्र पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने भारत में 125 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 225 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र की कमाई को देखते हुए एक्टर ने आमिर और सलमान को बुरी तरह पछाड़ दिया है।
मिले-जुले रिव्यूज के बावजूद पहले ही दिन से फिल्म जिस तरह का कलेक्शन कर रही है, वो अच्छा कहा जा सकता है। सोशल मीडिया के बायकॉट ट्रेंड, निगेटिव परसेप्शन और खराब रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं।
इंडिया के साथ विदेश में भी कर रही अच्छी कमाई
फिल्म ब्रह्मास्त्र देश में तो ताबड़तोड़ कमाई कर ही रही है। लेकिन इसके साथ फिल्म विदेश में भी कमाल कर रही है। फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे है। ब्रह्मास्त्र को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। ब्रह्मास्त्र 410 करोड़ के बजट में बनी है। ​​​फिल्म ने इंडिया में पहले दिन यानी 9 सितंबर 36 करोड़ रुपए की कमाई की है। दूसरे दिन फिल्म ने 42 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 45 करोड़ का बिजनेस किया है।
/sootr/media/post_attachments/c166251728817779105d4ce22051b46ce2998d983343134586c03c3c7d64e5b7.jpg)
वीकेंड में एडवांस बुकिंग में किया इतना कलेक्शन
जानकारी के मुताबिक फिल्म ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन के ओपनिंग वीकेंड की बुकिंग 22.25 करोड़ रही। जबकि तेलुगू वर्जन ने 98 लाख और तमिल में 11.1 लाख रुपए से ज्यादा के टिकट बिके थे। जबकि बाकी अन्य भाषाओं में इसकी एडवांस बुकिंग कम रही। 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज हुई है। इसमें हिंदी(hindi), तमिल (tamil), तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल है। फिल्म में रणबीर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय(Mouni Roy), डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन(Nagarjuna ) समेत कई अन्य सितारे नजर आ रहे हैं। ये पहली फिल्म है, जिसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ में नजर आएंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us