रणबीर-आलिया की वेडिंग फोटोज देख Ex-GF ने किया कमेंट, वायरल हुए मीम्स

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
रणबीर-आलिया की वेडिंग फोटोज देख Ex-GF ने किया कमेंट, वायरल हुए मीम्स

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अब हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो चुके है। इस चार्मिंग कपल को देश के साथ-साथ विदेश से भी विशेज मिल रही है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रही है। फैंस से लेकर कई सेलेब्स बॉलीवुड के इस न्यूली वेड कपल को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे है। यहां तक की रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड्स ने भी दोनों को शादी की बधाई दी है। 



सोशल मीडिया पर फोटो ही फोटो



रणबीर के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। न्यूली मैरिड कपल की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद से उनके फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे है। फैंस उनकी फोटोज और वीडियो देखकर खुशी के आंसू बहा रहे हैं।  



रणवीर की एक्स गर्लफ्रेंड्स ने दोनों को ऐसे दी बधाई



रणबीर और आलिया की शादी के फोटोज और वीडियो  देखने के बाद उन्हें फैंस से तो प्यार मिल ही रहा है, इसके साथ रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड्स ने भी उनकी फोटोज देखकर रिएक्ट किया है। रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड्स कटरीना कैफ ने आलिया और रणबीर की मैरिज की पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई दी। कटरीना कैफ ने कमेंट में लिखा- आप दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं, दोनों को ढेर सारा प्यार और खुशियां मिलें। वहीं, दूसरी तरह दीपिका पादुकोण ने भी कपल को वेडिंग की बधाई दी। दीपिका ने लिखा- आप दोनों को लाइफटाइम लव, लाइट और लाफ्टर विश करती हूं।



रणबेलिया की शादी के कई मीम्स हुए वायरल 



रणबीर और आलिया की खूबसूरत तस्वीरे और वीडियो तो सोशल मीडिया में वायरल हो ही रहे है, लेकिन इसके साथ उनके शादी के भी कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी 14 अप्रैल को वास्तु अपार्टमेंट में हुई थी। रणबेलिया की शादी में दोनों परिवार के साथ-साथ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। इसमें करण जौहर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, आकांक्षा रंजन कपूर, मां नीतू कपूर, महेश भट्ट, सोनी राजदान, पूजा भट्ट, अनुष्का रंजन, अयान मुखर्जी समेत कई सेलिब्रिटीज थे।




View this post on Instagram

A post shared by Sagar (@sagarcasm)




 


बॉलीवुड Bollywood Ranbir Kapoor मेरिज सेरेनमी दीपिका पादुकोण karan johar रणबीर कपूर नीतू कपूर Deepika Padukone मुंबई कैटरीना कैफ मूवीज movies Marriage Ceremony katrina kaif Neetu Kapoor आलिया भट्ट करण जौहर Mumbai Alia bhatt