New Update
/sootr/media/post_banners/a22ba2effbfadc877a45d3c7b3bdd179d035c22ee0b4a04296f8c7c975c9c05b.png)
Animal Box Office
/sootr/media/post_attachments/a22ba2effbfadc877a45d3c7b3bdd179d035c22ee0b4a04296f8c7c975c9c05b.png)
1/4
रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रोज कमाल दिखा रही है। मंगलवार को हुई कमाई के आकड़े हैरान करने वाले हैं। इस फिल्म ने पांचवें दिन इतनी लाजवाब कमाई करके इतिहास रच दिया है। फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर दिया।
/sootr/media/post_attachments/11d15b981fb5c30bdb2f4a73df2d41a6c87410103db2460c0cc014f62ad673d5.png)
2/4
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की लीड जोड़ी वाली ये फिल्म इस वक्त खूब दहाड़ रही है। फिल्म के आंकड़े रोज फैन्स को हैरान कर रहे हैं। 'एनिमल' की तुलना 'जवान' से करें तो रणबीर की फिल्म बाजी मारती दिख रही है। हालांकि, 'एनिमल' जहां शुक्रवार को रिलीज हुई, वहीं 'जवान' एक दिन पहले गुरुवार को रिलीज हुई थी।
/sootr/media/post_attachments/054650a8a3e236ec333664fd46f9f97a26c7b7125f5898324e41ce5b9fe8d1b0.png)
3/4
फिल्म ‘एनिमल’ देखने से पहले जो सबसे जरूरी बात जाननी जरूरी है, वह ये है कि ये फिल्म सिर्फ वयस्कों के लिए है। कमजोर दिल के लोग इसे कतई न देखें।
/sootr/media/post_attachments/d8574ba2dadd5d2ac2b7c688b421f8e1890d204e7e161999b3e0215bc8c86d58.png)
4/4