/sootr/media/post_banners/c46d1c7bebf6e001a30282b94251b2506e797759a728f009d7c87d88024ed958.png)
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। रणबीर-आलिया ने अपनी शादी की डेट एक बार फिर टाल दी है। खबरें थी कि दोनों इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले थे, हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि इस कपल ने अपनी शादी करीब एक साल यानी दिसंबर 2022 तक के लिए टाल दी है।
बिजी शेड्यूल के चलते टाली शादी !
रणबीर और आलिया के इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह बताई जा रही है। कपल के एक नजदीकी सूत्र के मुताबिक रणबीर और आलिया दोनों इस पूरे साल लगातार अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहने वाले हैं। दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं, जो भारत से बाहर होगी। ऐसे में इसकी तैयारी और शादी के लिए काफी टाइम लगेगा। ऐसे में अपने बिजी शेड्यूल के चलते दोनों ने यह फैसला किया है।
रणबीर-आलिया के बाकी हैं कई प्रोजेक्ट
आलिया और रणबीर अगले कुछ महीने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स और प्रमोशन में बिजी रहने वाले हैं।एक सूत्र का कहना है कि वे इन कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद ही शादी करना चाहते हैं। बात करें आलिया की तो एक्ट्रेस की 'गंगूबाई काठियावाणी', 'RRR', 'डार्लिंग्स' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अगले साल रिलीज होनी है। वे अभी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं रणबीर कपूर उनकी 'शमशेरा', 'ऐनिमल' और लव रंजन के डायरेक्शन में बन रही रोमांटिक फिल्म के अलावा 'ब्रह्मास्त्र' भी रिलीज होनी है। दोनों की कुछ फिल्मों की शूटिंग थोड़ी बाकी है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube