सौरव गांगुल पर बायोपिक: लव रंजन की पहली पसंद रणबीर कपूर, अब तक 8 फिल्में रिजेक्ट कीं

author-image
एडिट
New Update
सौरव गांगुल पर बायोपिक: लव रंजन की पहली पसंद रणबीर कपूर, अब तक 8 फिल्में रिजेक्ट कीं

मुंबई. रणबीर कपूर एक बार फिर चर्चाओं में है। हाल ही उन्हें सौरभ गांगुली की बायोपिक के लिए अप्रोच किया गया। इस फिल्म को लेकर बंगाली ऑडियश काफी एक्साइटेड है, जो चाहती थी फिल्म में परमब्रत चटर्जी को लिया जाए।

राजकुमार का नाम भी सामने

दरअसल, लव रंजन प्रोडक्शन हाउस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है। रणबीर कपूर उनकी पहली पसंद थे, पर रणबीर ने ठंडा रिस्पॉन्स दिया। इस फिल्म को लेकर राजकुमार राव का नाम भी सामने आ रहा है। कुछ वक्त पहले वो लव रंजन प्रोडक्शन हाउस में स्पॉट हुए थे।

किशोर दा की मूवी में काम चाहिए

रणबीर को दिग्गज सिंगर किशोर दा की बायोपिक में काम करना था। ये उनका सपना है कि वो इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर काम करें। उनकी इस चाहत को फैंस ने पूरा कर दिया। सोशल मीडिया पर रणबीर को किशोर दा के लुक्स में दिखाया जा रहा है।

अब तक 8 फिल्में रिजक्ट की

ये पहली बार नहीं है, जब रणबीर कपूर ने बायोपिक रिजक्ट की हो। इससे पहले भी उन्होंने कई शानदार फिल्में रिजक्ट की थी। इनमें इम्तियाज अली की चमकीला, युवराज सिंह, अभिनव बिंद्रा, साहिर लुधियानवी,राकेश शर्मा जैसी बायोपिक रिजेक्ट की थी

Ranbir Kapoor 8 films rejectyed first choice of luv ranjan movie