पहले से डिले चल रही राजामौली की RRR की रिलीज डेट अब एक बार फिर से पोस्टपोन हो गई है। ये फिल्म 7 जनवरी को रिलीज होनी थी। RRR के मेकर्स नई रिलीज डेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्दी करेंगे। साउथ के फिल्म क्रिटिक्स और ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2022
रिलीज डेट पर ओमिक्रॉन का साया
मेकर्स ने कोरोना के बढ़ते केस के चलते यह फैसला लिया है, क्योंकि महाराष्ट्र समेत आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 50% ऑक्यूपेंसी के साथ थिएटर ऑपरेट हो रहे हैं। वहीं, दिल्ली में सिनेमाघर पूरी तरह से बंद हैं। फिल्म के मेकर्स को कमाई की उम्मीद सबसे ज्यादा इसी टैरेटरी से है। फिल्म RRR का बजट 400 करोड़ रुपए है। कोरोना के चलते बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा असर आया है। ऐसे में रिलीज डेट टलने से फैंस निराश जरूर हुए होंगे। लेकिन मेकर्स के पास कोई ऑप्शन ही नहीं बचा।
राधे श्याम 14 जनवरी को होगी रिलीज
वहीं प्रभास स्टारर राधे श्याम 14 जनवरी को ही रिलीज होगी। मेकर्स ने इस बात की पुष्टि की है। आज सुबह से ही दोनों फिल्मों की रिलीज डेट का टलना तय माना जा रहा था। राधाकृष्ण कुमार के डायरेक्शन में बनी राधे श्याम का बजट 350 करोड़ रुपए का है। राधे श्याम की पहली रिलीज डेट 30 जुलाई 2021 थी, लेकिन कोविड को देखते हुए इसे टाल दिया गया था। 23 दिसंबर को करीब 40 हजार फैंस की मौजूदगी में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था।