रिया चक्रवर्ती को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.स्पेशल कोर्ट ने रिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें बैंक अकाउंट को डी-फ्रीज करने का फैसला सुनाया है. इतना ही नहीं कोर्ट ने उनके गैजेट्स मैकबुक प्रो और आईफोन को लाख रुपए के बॉन्ड के साथ लौटाने के निर्देश दिए।
स्पेशल कोर्ट ने लंबे समय बाद मानी मांग
रिया ने याचिका में अपने बैंक अकाउंट को अनब्लॉक करने की अपील की थी। अभिनेत्री ने अपनी याचिका के जरिए कहा कि वो पेशे से एक कलाकार हैं, NCB ने बिना किसी कारण के 16 सितंबर 2020 को उनके बैंक खातों और FD को फ्रीज कर दिया था। याचिका में आगे उन्होंने बताया उन्हें अपने कर्मचारियों के वेतन और जीएसटी भुगतान जैसी कई तरह की देनदारियों को पूरा करने के लिए बैंक अकाउंट की जरूरत है। इतना ही नहीं उनका भाई भी इसी अकाउंट पर डिपेंड है।
शर्तों के साथ मिलेंगे गैजेट्स
रिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए स्पेशल जज डीबी माने ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत कहा कि जांच अधिकारी के जवाब से लगता है कि रिया चक्रवर्ती के बैंक खातों और FD को फ्रीज करने के लिए NCB की आपत्ति मान्य नहीं है। ऐसी सिचुएशन में रिया अपने बैंक खातों और FD को शर्तों के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं।
रिया चक्रवर्ती के बैंक अकाउंट की डीफ्रीजिंग की अनुमति शर्तों और एफिडेबिट पर अंडरटेकिंग के बाद दी गई है. इस एफिडेबिट में कहा गया है कि ट्रायल के खत्म होने तक, रिया के बैंक अकाउंट में 16 सितंबर, 2020 जितनी राशि थी, उतनी ही अगले आदेश तक और जरूरत पड़ने पर रहनी चाहिए.