कनाडा में रोड का नाम भारतीय म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान के नाम पर, म्यूजिशियन ने कनाडा के मेयर से कहा- आभारी हूं

author-image
Vishalakshi Panthi
एडिट
New Update
कनाडा में रोड का नाम भारतीय म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान के नाम पर, म्यूजिशियन ने कनाडा के मेयर से कहा- आभारी हूं

NEW DELHI. भारतीय म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman) के दुनियाभर में फैंस हैं। रहमान को सम्मानित करने के लिए कनाडा की एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखने का फैसला किया गया है। इस बात की जानकारी खुद रहमान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 



एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी 



म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने मरखम के मेयर के साथ फोटोज शेयर की हैं। रहमान ने ट्वीट किया है कि मार्खम शहर, फ्रैंक स्कारपिट्टी और कनाडा के लोगों का इस सम्मान के लिए आभारी हूं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कनाडा के मरखम शहर (Markham) की एक सड़क का नाम बदलकर एआर रहमान कर दिया गया है। 




— A.R.Rahman (@arrahman) August 29, 2022




— A.R.Rahman (@arrahman) August 29, 2022



2013 में मरखम की एक रोड का नाम अल्लाह-रखा रहमान सेंट रखा



हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कनाडा में एआर रहमान के नाम पर रोड का नाम रखा गया हो। इससे पहले 2013 में मरखम (कनाडा) की ही अन्य सड़क का नाम बदलकर ए आर रहमान (47) के नाम पर 'अल्लाह-रखा रहमान सेंट' नाम दिया गया था।


Markham City Canada AR Rahman road Canada Indian Music Director AR Rahman एआर रहमान रोड कनाडा इंडियन म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान