MUMBAI.पॉपुलर फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने 5 सितंबर (सोमवार) को मुंबई महाराष्ट्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस बात की जानकारी फैंस को खुद अमित शाह ने दी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर रोहित से मुलाकात की फोटो शेयर की है। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अमित शाह और रोहित की मुलाकात के पीछे क्या वजह थी,इस बात का कोई खुलासा नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि कुछ बड़ा होने वाला है।
— Amit Shah (@AmitShah) September 5, 2022
अमित शाह के साथ रोहित को देख फैंस उत्साहित
अमित शाह और रोहित को साथ में देखने के बाद फैंस काफी खुश है। फैंस उम्मीद लगा रहे है कि शायद कोई प्रोजेक्ट आने वाला है। फोटो पर फैंस उन्हें तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर बोला- कुछ तूफानी आने वाला है। दूसरे यूजर ने लिखा-रोहित सर कोई स्क्रिप्ट मत लिख देना होम मिनिस्टर के ऊपर,मुझे लगता है तुम मानोगे नहीं इसीलिए पढ़ रहे हो चेहरा। वहीं कुछ अन्य यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
— ANI (@ANI) September 5, 2022
रोहित से मुलाकात से पहले हैदराबाद पहुंचे थे अमित शाह
रोहित से मुलाकात करने से पहले अमित शाह हैदराबाद पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने आरआरआर स्टार जूनियर एनटीआर के साथ मुलाकात की थी। इसकी फोटो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अमित शाह ने इस मुलाकात के दौरान एनटीआर को तेलुगु सिनेमा का रत्न' भी बताया था।