रूट कैनाल ने बिगाड़ा इस एक्ट्रेस का चेहरा, 23 दिन से दर्द में तड़प रही

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

रूट कैनाल ने बिगाड़ा इस एक्ट्रेस का चेहरा, 23 दिन से दर्द में तड़प रही

Mumbai. यूं तो हर किसी को अपना चेहरा बहुत प्यारा और कीमती होता है। खास कर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स के लिए। वे खुद को खूबसूरत दिखने के लिए कुछ न कुछ चेहरे पर करवाते रहते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले कन्नड़ एक्ट्रेस(kannada actress) स्वाति सतीश(Swati Satish) के साथ कुछ ऐसा घटा हो गई, जो काफी भयावह है। दरअसल उन्होंने रूट केनाल(root canal) करवाई है। इस वजह से उनका पूरा चेहरा सूज गया है और बिगड़ गया है। उनकी ये हालत देख फैंस चिंतित हो रहे है।   



सोशल मीडिया पर फोटो वायरल



स्वाति के बिगड़े चेहरे की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया (Swati Satish Photo-video virtal)पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है। सूत्रों के मुताबिक 28 मई को स्वाति रूट केनाल ट्रीटमेंट के लिए गई थी। उनका रूट कनाल चेहरे पर सूजन के कारण पूरी तरह से नहीं हुआ था। 




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



यहां हुई गड़बड़



स्वाति ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें पहले सोडियम हाइपोक्लोराइट (sodium hypochlorite ) का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद  एनेस्थीसिया (anesthesia) का इंजेक्शन लगाया। लेकिन दूसरे डॉक्टर के अनुसार,उन्हेंसबसे पहले एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगना था और फिर सोडियम हाइपोक्लोराइट। यहां पर उनके ट्रीटमेंट में  गलती हो गई। अगले दिन सुबह जब वे उठी तो उनका चेहरा पूरी तरह बदल चुका था। उसमें बहुत सूजन थी।  चेहरा खराब होने की वजह से स्वाति ने अपनी नौकरी खो दी है।  



रिकवर हो रही स्वाति



सूत्रों के मुताबिक स्वाति रिकवर हो रही हैं। लेकिन 23 दिन गुजर जाने के बाद भी उनके लिप्स सही शेप में नहीं आ रहे हैं। वे सही तरीके से हंस नहीं पा रही है। स्वाति ने अपनी इस हालत का जिम्मेदार डॉक्टर को ठहराया है। वहीं डॉक्टर का कहना है कि एक्ट्रेस के आरोप बिना सबूत के हैं। वे बार-बार अपने बयान बदल रही हैं। डॉक्टर ने बताया कि ये जो भी हुआ, वो रूट कनाल ट्रीटमेंट की कॉम्पलिकेशंस के कारण से हुआ है। .






 


Swati Satish kannada actress anesthesia स्वाति सतीशरूट केनाल Mumbai कन्नड़ एक्ट्रेस सोडियम हाइपोक्लोराइट tollywood sodium hypochlorite Swati Satish Photo-video virtal root canal