Mumbai. बिग-बॉस सीजन-14 विजेता रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया में धमाल मचा रही हैं। आइए देखते हैं, रुबीना का लेटेस्ट फोटोशूट...
/sootr/media/post_attachments/8bf3bb60f8f90abf6d8dffc735e9fe607863bee7624498627c2bf802e6b0cfc9.jpg)
इन तस्वीरों में रुबीना ने ऑरेंज कलर के क्रॉप टॉप को एक डोरी से बदन पर बांधा हुआ है और इसी कलर की साड़ी को उन्होंने स्कर्ट का लुक देकर पहना है। उन्होंने अपने इस लुक को इंडियन और वेस्टर्न टच दिया है। इसके साथ उन्होंने बड़े-बड़े झुमके और जूती पहनी हुई है।
/sootr/media/post_attachments/e01e87e916b0a67993230f63ea1038c04f14aad057321b1228fc6b030c140de1.jpg)
इस तस्वीर में रुबीना अपने सिर पर हाथ रखकर पोज दे रही है।
/sootr/media/post_attachments/d4a4c00d8bc7ac46a511619bbe0b5e8018a0f0c353b6203c20ecbf6421098b6d.jpg)
छोटी बहू के नाम से मशहूर रुबीना दिलैक ने सीरियल शक्ति: अस्तित्व के अहसास में किन्नर का रोल प्ले किया था। इस शो के बाद उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।
/sootr/media/post_attachments/43f98beccfaa786171978bffea7a08a8df18ed90c8f50938ace4b0dbffec7778.jpg)
रुबीना ने कैमरे के सामने ऐसे-ऐसे पोज दिए, जिसे देखने के बाद कोई भी उन पर फिदा हो जाए। रुबीना को Khatron Ke Khiladi-12 ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। हालांकि, शो के मेकर्स रुबीना को हर हालत में लेकर आना चाहते थे।
/sootr/media/post_attachments/d61c084e474ac27a779dfa206ae8c0075b6d70416eeb7735703b04ff6fa8ef68.jpg)
रुबीना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस उनकी फोटो और वीडियो देखना बेहद पसंद करते हैं। रुबीना की तस्वीरों को फैंस खूब लाइक और शेयर करते हैं, तरह-तरह के कमेंट करके प्यार दिखाते हैं। रुबीना की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही खूब वायरल हो जाती हैं। रुबीना के इंस्टाग्राम अकाउंट में 90 लाख फॉलोअर्स हैं। फैंस उनकी ताजा तस्वीरें देखने के लिए तरसते रहते हैं।
रूबीना दिलैक ने कराया फोटोशूट, ग्लैमरस अंदाज में दिए कई पोज, फैंस के कमेंट्स
Mumbai. बिग-बॉस सीजन-14 विजेता रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया में धमाल मचा रही हैं। आइए देखते हैं, रुबीना का लेटेस्ट फोटोशूट...
इन तस्वीरों में रुबीना ने ऑरेंज कलर के क्रॉप टॉप को एक डोरी से बदन पर बांधा हुआ है और इसी कलर की साड़ी को उन्होंने स्कर्ट का लुक देकर पहना है। उन्होंने अपने इस लुक को इंडियन और वेस्टर्न टच दिया है। इसके साथ उन्होंने बड़े-बड़े झुमके और जूती पहनी हुई है।
इस तस्वीर में रुबीना अपने सिर पर हाथ रखकर पोज दे रही है।
छोटी बहू के नाम से मशहूर रुबीना दिलैक ने सीरियल शक्ति: अस्तित्व के अहसास में किन्नर का रोल प्ले किया था। इस शो के बाद उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।
रुबीना ने कैमरे के सामने ऐसे-ऐसे पोज दिए, जिसे देखने के बाद कोई भी उन पर फिदा हो जाए। रुबीना को Khatron Ke Khiladi-12 ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। हालांकि, शो के मेकर्स रुबीना को हर हालत में लेकर आना चाहते थे।
रुबीना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस उनकी फोटो और वीडियो देखना बेहद पसंद करते हैं। रुबीना की तस्वीरों को फैंस खूब लाइक और शेयर करते हैं, तरह-तरह के कमेंट करके प्यार दिखाते हैं। रुबीना की तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही खूब वायरल हो जाती हैं। रुबीना के इंस्टाग्राम अकाउंट में 90 लाख फॉलोअर्स हैं। फैंस उनकी ताजा तस्वीरें देखने के लिए तरसते रहते हैं।