आदिपुरुष पर बवाल के बीच सैफ का बयान, बोले- अब महाभारत पर आधारित फिल्म में काम करना चाहते हूं, जमकर हुए ट्रोल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
आदिपुरुष पर बवाल के बीच सैफ का बयान, बोले- अब महाभारत पर आधारित फिल्म में काम करना चाहते हूं, जमकर हुए ट्रोल

MUMBAI. फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर बखेड़ा खड़ा हो गया है। फिल्म के किरदारों को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर आदिपुरुष को बायकॉट करने की मांग भी की जा रही है। खासकर लोग सैफ अली खान के रावण वाले लुक को देखकर भड़के हुए हैं। लोगों का कहना है कि सैफ रावण कम और मुस्लिम शासक ज्यादा दिख रहे हैं। माथे पर ना ही तिलक है और ना ही त्रिपुंड।ये सब के बीच सैफ का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह कह रहे है कि  रामायण पर आधारित 'आदिपुरुष' के बाद अब 'महाभारत' पर आधारित फिल्म में काम करना चाहते हैं। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। इस वजह से एक्टर नेटिजन्म के निशाने पर आ गए हैं। 



महाभारत में काम करना चाहते हैं सैफ



हाल ही में सैफ ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह  रामायण पर आधारित फिल्म के बाद अब महाभारत पर बेस्ड फिल्म में काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई 'लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की तरह महाभारत बनाता है तो मैं उसमें काम करना चाहूंगा। मेरा बहुत पहले से महाभारत में काम करना चाहता हूं।  एक्टर ने आगे ये भी बताया कि वह महाभारत में किस रोल को प्ले करना चाहते है। हमारी जेनरेशन में ये ड्रीम सब्जेक्ट है। अगर पॉसिबल हो तो हम बॉम्बे और साउथ इंडस्ट्री को साथ ला सकते हैं। कर्ण मुझे ज्यादा अपील करता है। इसमें कई बेहतरीन किरदार हैं।



अगले साल रिलीज होगी फिल्म



आदिपुरुष को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म रामायण पर आधारित है। फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह नजर आएंगे। फिल्म के किरदारों को देख लोग ओम राउत को खरी-खोटी सुना रहे हैं। फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान के रोल में नजर आए हैं। कृति सीता के किरदार में नजर आएंगी। राम के रोल में प्रभास तो रावण के रोल में सैफ दिखाई देंगे। आदिपुरुष को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।



प्रभास को 100cr, सैफ को 12 करोड़ 



जानकारी के मुताबिक प्रभास को इस फिल्म के लिए मेकर्स ने मोटी रकम दी है। प्रभास ने इस फिल्म के लिए 100-150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। सैफ अली खान इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जबकि कृति ने केवल 3 करोड़ रुपए चार्ज किए। वहीं सनी सिंह ने 1.5 करोड़ रुपए चार्ज किए है।  




 


Raavan look of Saif Ali Khan Trailer release of film Aadipurush टिजन्म के निशाने पर सैफ सैफ अली खान का बयान सैफ अली खान का रावण लुक फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज Saif on target of birth statement of Saif Ali Khan