MUMBAI:पति की death anniversary पर भावुक हुई सायरा,लिखा- इमोशनल नोट, 12साल की उम्र में दे बैठी थीं दिल, 22 साल बड़े थे साहब

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:पति की death anniversary पर भावुक हुई सायरा,लिखा- इमोशनल नोट, 12साल की उम्र में दे बैठी थीं दिल, 22 साल बड़े थे साहब

Mumbai. आज भले ही एक्टर दिलीप कुमार(Actor Dilip Kumar) हमारे बीच न रहे हो। लेकिन वो आज भी उनके फैंस के दिलों में जिंदा है। आज यानी 7 जुलाई (गुरुवार) को दिलीप की पहली डेथ एनिवर्सरी(first death anniversary) हैं। उन्होंने  पिछले साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिलीप के निधन के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो(Saira Banu) अकेली रह गई। हर दिन वे अपने पति को याद करती है। आज सायरा ने अपने दिवंगत पति दिलीप की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उनको याद करके एक लंबा-चौड़ा पत्र लिखा है। सायरा को 12 साल की उम्र में ही दिलीप से प्यार हो गया था। दिलीप का नाम यूसुफ खान(Yusuf Khan) था। हालांकि बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर दिलीप कुमार रख लिया था। 




View this post on Instagram

A post shared by saira banu (@therealsairabanu)



दिवंगत पति को याद कर भावुक हुई सायरा 



नोट में सायरा ने लिखा- मैं अपने पति को रोज याद करती हूं। आज उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी है। मैं उन्हें हर एक दिन याद करती हूं। आप में से बहुत से लोग मेरे इस नोट को पढ़ रहे हैं। जिन्होंने अपने जीवन के प्यार,जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, उनके साथ,पल,दिन और कई साल बिताए हैं। अगर आपकी लाइफ में  हमसफर है को आप समझ सकते है कि इस वक्त में क्या महसूस कर रही होंगी। बेड पर उन्हें न देखकर मैं अपना चेहरा तकिए में छिपा लेती हूं और सोने की कोशिश करती हूं। मैं सोचती हूं कि अब जब भी मैं अपनी आंखे खोलूंगी तो मेरे बगल में मेरे पति सोए होंगे। 




View this post on Instagram

A post shared by saira banu (@therealsairabanu)



खुद को लकी मानती है सायरा 



सायरा ने लिखा कि मैं खुद को बहुत लकी(LuckY) मानती हूं कि मेरे यूसुफ मेरे साथ 56 साल से ज्यादा समय तक रहे। हम दोनों ने साथ में अच्छे और बुरे दोनों दिन देखें है। साथ में हर मुश्किल का सामना किया है। मुझे 12साल की उम्र में दिलीप से प्यार हो गया था। मैं दिलीप की सबसे बड़ी फैन थी। या यूं कहे कि मेरे अलावा कई लड़कियों थी जो उनसे शादी करना चाहती थी। 




View this post on Instagram

A post shared by saira banu (@therealsairabanu)



1 दिन ऐसा नहीं गुजरता था जब वो आंखों के सामने न हो



आगे सायरा ने लिखा कि ऐसा एक दिन भी नहीं गुजरा होगा जब वे उनकी आंखों से सामने न हो। आज जब भी मैं दिलीप की फोटो देखती हैं तो मैं भावुक हो जाती हूं। खुद के आंसू रोक नहीं पाती हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by saira banu (@therealsairabanu)



इस साल हुई थी सायरा-दिलीप की शादी 



सायरा और दिलीप(Saira-Dileep marriage)  1966 में शादी के बंधन में बंधे थे। जिस वक्त दोनों की शादी हुई तब सायरा 22 साल और दिलीप 44 साल के थे। दोनों में 22 साल का अंतर था। 




View this post on Instagram

A post shared by saira banu (@therealsairabanu)



ये थी दिलीप की पहली फिल्म



दिलीप की पहली फिल्म आई ज्वार भाटा(jwar bhata) थी। ये फिल्म 1944 में रिलीज हुई। जबकि उनकी  आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में रिलीज हुई थी। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी थी। इसमें सौदागर(Saudagar), कर्मा, शक्ति, क्रांति,राम और श्याम,लीडर,कोहिनूर,मुगल-ए-आज़म(Mughal-E-Azam),सलीम,मधुमती,नया दौर(Naya Daur),देवदास,आज़ाद,दाग(Daag) समेत कई अन्य फिल्में है। 






 


Bollywood Mumbai दिलीप कुमार Actor Dilip Kumar first death anniversary Saira Banu Yusuf Khan Saira-Dileep marriage jwar bhata Saudagar Mughal-E-Azam पहली डेथ एनिवर्सरी सायरा बानो यूसुफ खान फिल्म ज्वार भाटा सौदागर