शादी के बाद इस दिन साथ नहीं होंगे विक्की-कैट, ये है खास वजह

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
शादी के बाद इस दिन साथ नहीं होंगे विक्की-कैट, ये है खास वजह

शादी के बाद विक्की और कैटरीना अपने-अपने काम में बिजी हो गए हैं। जिसके बाद अब खबर आ रही है कि कपल्स के लिए मशहूर 'वैलेंटाइन डे' (Valentine Day) पर भी कैटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ नहीं रह पाएंगी। इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है। 



वैलेंटाइन डे पर होगी 'टाइगर 3' की शूटिंग: रिपोर्ट के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान इस शनिवार से मुंबई स्थित यश राज फिल्म्स स्टूडियो में 'टाइगर 3' की शूटिंग फिर से शुरू करने वाले हैं। 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे से टाइगर 3 का दिल्ली शेड्यूल तय है। 12 या 13 फरवरी को सलमान खान और कटरीना कैफ दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस फ़िल्म का आखिरी बड़ा आउटडोर शेड्यूल भी शुरू करेंगे और इस शेड्यूल की शूटिंग के साथ ही फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग पूरी हो जाएगी। यही वजह है कि कटरीना पति के साथ पहला शादी के बाद वैलेंटाइन साथ नहीं मना पाएंगी। 



तय नहीं रिलीज डेट: फिल्म की रिलीज डेट अभी तय नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म की निर्माता कंपनी यश राज फिल्म्स इसे लेकर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं है। मेगा बजट में बनी इस फिल्म को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा दूसरी कई भारतीय भाषाओं में भी रिलीज करने की तैयार है। इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है।


कटरीना कैफ katrina kaif Film shooting दिल्ली सलमान खान विक्की कौशल वैलेंटाइन डे टाइगर-3 Salman Khan vicky kaushal first Valentines Day Tiger-3 फिल्म शूटिंग