सलमान खान का शो बिग-बॉस 16 आठ अक्टूबर को होगा ऑनएयर, इस सीजन में देखने को मिलेगी Aqua थीम 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सलमान खान का शो बिग-बॉस 16 आठ अक्टूबर को होगा ऑनएयर, इस सीजन में देखने को मिलेगी Aqua थीम 

MUMBAI.देश का मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस-16(Bigg Boss-16)जल्द ही ऑनएयर होगा। खबरों की मानें तो शो की रिलीज डेट 8 अक्टूबर बताई जा रही है। हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले कुछ दिनों में ही पता चल पाएगा। इससे पहले खबरें थी कि शो 1 अक्टूबर को ऑनएयर होगा। लेकिन अब इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है। 



सीजन 16 को लेकर बना है जबरदस्त बज 



बिग बॉस-16, आठ अक्टूबर से टेलीकास्ट किया जाएगा। इस बार शो की aqua थीम होगा। हर सीजन की तरह सीजन 16 को भी सलमान खान (Salman Khan show) ही होस्ट कर रहे हैं। सलमान हर साल शो को होस्ट (host) करने की फीस बढ़ा देते है। बिग बॉस के सीजन 16 में भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया। खबरें है कि इस सीजन के लिए सलमान 15वें सीजन से तीन गुना ज्यादा फीस चार्ज कर रहे हैं।



बिग बॉस-16 से हैं हाई एक्सपेक्टेशन



जानकारी के मुताबिक इस बार शो में दिव्यांका त्रिपाठी,मोहित मलिक,राजीव सेन,चारु असोपा,नकुल मेहता, राज अनादकट,पूनम पांडे,शिवांगी जोशी,टीना दत्ता,मुनव्वर फारुकी,जन्नत जुबैर और बसीर अली नजर आएंगे। हालांकि इनमें से कौन सा कंटेस्टेंट शो में नजर आता है यो तो आने वाले समय में मालूम चल ही जाएगा। 



बिग बॉस ओटीटी को फैंस ने बताया बोरिंग 



खबरें है कि इस बार करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी नहीं आएगा। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर ये शो आता भी है तो इस साल स्ट्रीम नहीं होगा। 2023 में ये शो मार्च-अप्रैल में आ सकता है। बिग बॉस ओटीटी सीजन-1 को दिव्या अग्रवाल ने अपने नाम किया था। 


बिग बॉस सलमान खान करेंगे होस्ट बिग बॉस जल्द होगा ऑनएयर सलमान खान शो बिग बॉस -16 Bigg Boss Salman Khan will host Bigg Boss will be on air soon Salman Khan show Bigg Boss-16
Advertisment