MUMBAI: सलमान खान करेंगे शो प्रोड्यूस, Fans और Celebrities में होगा घमासान

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: सलमान खान करेंगे शो प्रोड्यूस, Fans और Celebrities में होगा घमासान

MUMBAI. टीवी के सेलेब्रिटी कपल डांस शो नच बलिए 10 (Nach Baliye 10) जल्दी ही ऑन एयर हो जाएगा। कहा जा रहा है कि ये सीजन अक्टूबर में आने वाला है। यही नहीं शो को सलमान खान (Salman Khan) प्रोड्यूस करने वाले हैं। बता दें बीते सीजन में बतौर जज रवीना टंडन (Raveena Tandon) और अहमद खान (Ahmed Khan) दिखाई दिए थे। लेकिन इस सीजन में नए जज होंगे।



इनकी टीम करेगी शो जज



रिपोर्ट के मुताबिक इस बार शो को करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस (Choreographer Terence Lewis) और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट (Choreographer Vaibhavi Merchant) जज करने वाले हैं। चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच 1 महीने की लंबी चर्चा के बाद शो की स्क्रिप्ट लिखी गई है। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।



क्या कुछ है नया ?



रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच इस लंबी चर्चा के बाद शो की स्क्रिप्ट को स्वीकृति दी गई है। इस बार शो में सेलिब्रिटीज के साथ उनके फैंस भी दिखेंगे। खास बात ये है कि इस बार सेलिब्रिटी और फैंस के बीच कॉम्पिटीशन देखने मिलेगा। पिछले पिछले सीजन में कॉन्सेप्ट एक्स कपल्स का था। फैंस के लिए ऑडिशन किए जा रहे हैं। सबसे बड़े फैन को सेलिब्रिटीज के साथ डांस फ्लोर शेयर करने का मौका मिलेगा।



कौन होंगे कंटेस्टेंट्स ?



नच बलिए 10 में इस बार भी चर्चित सेलिब्रिटीज को शो में बुलाया जाएगा। कहा जा रहा है कि, शहनाज़ गिल, रूपाली गांगुली, प्रतीक सहजपाल, मोहसिन खान जैसे कई टीवी स्टार्स शो का हिस्सा बन सकते हैं।


वैभवी मर्चेंट TV टेरेंस लूइस नच बलिए 10 Dance Competition Vaibhavi Merchant Terence Lewis सलमान खान Nach Baliye टीवी Salman Khan करिश्मा कपूर karishma kapoor डांस कॉम्पिटीशन