बिग बॉस - 16 में शालीन की क्लास लेते नजर आए सलमान खान, शो में डॉक्टर की क्वॉलिफिकेशन पर उठाए थे सवाल  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बिग बॉस - 16 में शालीन की क्लास लेते नजर आए सलमान खान, शो में डॉक्टर की क्वॉलिफिकेशन पर उठाए थे सवाल  

MUMBAI. बिग बॉस -16 के वीकेंड के वार में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह अपनी फिल्म थैंक गॉड का प्रमोशन करने मंच पर पहुंचे। 15 अक्टूबर यानी शनिवार के वार की शुरूआत बहुत ही धमाकेदार तरीक से हुई। लेकिन बाद में शो के होस्ट यानी सलमान खान गुस्से में नजर आए। उन्होंने कई घरवालों की जमकर क्लास लगाई। जबकि कुछ की तारीफ भी की। सबसे पहले सलमान ने शालीन की गलतियों का जिक्र करते हुए उसे लताड़ा। दरअसल शालीन ने डॉक्टर के साथ मिसबिहेव किया था। उन्होंने डॉक्टर की क्वॉलिफिकेशन पर कई सवाल उठाए थे। शालीन लगातार घर में कई बार शो के नियम तोड़ते भी नजर आए थे। इन सब पर आखिरकार सलमान खान का गुस्सा फूट गया। हालांकि बाद में शालीन ने सलमान से माफी भी मांगी। 




View this post on Instagram

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)



शालीन को सलमान ने खूब लताड़ा 



सलमान ने सभी घरवालों को टास्क दिया कि इस हफ्ते कौन से कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा सजा के हकदार हैं। घरवालों ने एक-एक कर के नाम बताए। इसमें शालीन, टीना, निमृत, श्रीजिता और सौंदर्या के नाम घरवालों ने दंड के लिए चुने। 6 वोट्स सिर्फ शालीन के लिए आए। सलमान ने शालीन को दंड के लिए कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद होस्ट ने शालीन को खूब फटकार लगाई। सलमान, शालीन की गलतियों का जिक्र करते हुए उसे कहते है कि आप खुद को बहुत डेढ़ शाणा समझ रहे हैं। शालीन जब सलमान को जवाब देने की कोशिश कर रहे थे तो सलमान ने ये कहकर उसकी बोलती बंद करती कि मुझे शर्ट उतारने पर मजबूर मत करो। सलमान ने घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट को वो वीडियो क्लिप भी दिखाई, जिसमें शालीन ने डॉक्टर के साथ बदतमीजी की थी। 




View this post on Instagram

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)



सलमान ने की कंटेस्टेंट की तारीफ 



वहीं शो में सलमान कुछ कंटेस्टेंट की तारीफ करते भी नजर आए। शो में सही तरीके से खेलने के लिए सलमान ने उनकी प्रशंसा की। उन्होंने शो की सबसे छोटी कंटेस्टेंट सुम्बुल तौकीर से बात की। उन्होंने उसको समझाया कि अगर वो दो सालों तक पिता के बिना घर को संभाल सकती हैं तो बिग बॉस के घर में भी रह सकती हैं। उन्हें अपने अंदर पावर रखने की जरूरत है। सुम्बुल ने रोते हुए कहा कि वह अपने पिता को दुख नहीं पहुंचा सकती हैं। बता दें हाल ही में सुम्बुल के पापा शो में उसे गाइड करने शो में आए थे। उन्होंने शालीन और टीना की खूब क्लास लगाई। उन्होंने शालीन को सुम्बुल का तमाशा बनाने और टीना पर सुम्बुल की इमेज खराब करने का आरोप लगाया था। हालांकि इसपर टीना के पिता का रिएक्शन भी सामने आया था। 




View this post on Instagram

A post shared by Sumbul Touqeer Khan (@sumbul_touqeer)




View this post on Instagram

A post shared by ✨Tinzi In TinzelTown✨????‍♀️ (@tinadatta)


शालीन भनोट  पर भड़के सलमान Shaleen Bhanot News Salman explains to Sumbul Salman gets angry on Shaleen Bhanot बिग बॉस 16 Bollywood News बॉलीवुड न्यूज bigg boss 16 शालीन भनोट न्यूज सलमान ने सुम्बुल को समझाया
Advertisment