एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)आज अपना 35 वां बर्थडे (Birthday) सेलिब्रेट कर रही हैं। फैंस उन्हें बर्थडे पर बधाई दे रहे है। समांथा की कई फिल्मों ने ताबड़तोड कमाई की है। उनकी फिल्में 'मर्सल' (Mersal) और 'रंगस्थलम' (Rangasthalam) फैंस को काफी पसंद आई थी, लेकिन क्या आप जानते है कि इस एक्ट्रेस का सपना कभी भी एक्ट्रेस बनने का था ही नहीं। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें मॉडलिंग (modeling) करनी पड़ी। सामंथा अभी तक 65 से ज्यादा फिल्में कर चुकी है। सामंथा, साउथ फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
सामंथा की उतार-चढ़ाव भरी लाइफ
सामंथा का असली नाम यशोदा है और उनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को अलप्पुझा के केरल (Kerala) में हुआ था। सामंथा के पिता जोसफ प्रभु (Joseph Prabhu) तेलुगु और मां निनेट प्रभु (Ninette Prabhu) मलयाली हैं। हालांकि उनकी परवरिश चेन्नई में हुई। 12वीं के बाद सामंथा के घर में हालात इतने अच्छे नहीं थे कि वे कॉलेज में पढ़ाई कर पाती, इसलिए उन्होंने 12वीं करने के बाद छोटे-मोटे काम करना शुरू किया।
थोड़े बहुत पैसे कमाने के बाद उन्होंने मॉडलिंग में कदम रखा। इसी दौरान साउथ फिल्ममेकर रवि वर्मन (Ravi Varman) की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने सामंथा को नागा चैतन्य के अपोजिट फिल्म ये माया चेसावे में डेब्यू का मौका दिया। सामंथा की ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई की थी। इसके बाद से सामंथा को एक के बाद एक कई फिल्में ऑफर की गई।
इतने करोड़ संपत्ति की मालकिन हैं सामंथा
जानकारी के मुताबिक सामंथा 11 मिलियन डॉलर मतलब 80 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। इसके साथ सामंथा खुद का एनजीएओ भी चलाती हैं और इस एनजीओ का नाम प्रत्यूषा सपोर्ट है।
इस दिन हुई थी शादी
फिल्म ये माया चेसावे में शूटिंग के दौरान सामंथा और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अच्छे दोस्त बन गए थे और कुछ समय बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लग गए। इन्होंने एक-दूसरे को करीब 7 साल डेट किया है, जिसके बाद 6 अक्टूबर 2017 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, शादी के बाद दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक टिका नहीं और 3 अक्टूबर 2021 को दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया। सूत्रों के मुताबिक दोनों के डिवोर्स के बाद नागा चैतन्य ने सामंथा को 200 करोड़ की एलिमनी ऑफर की थी, लेकिन सामंथा ने इसे स्वीकार नहीं किया था।
फैमिली मैन-2 ने दी खासी पॉपुलैरिटी
जून 2021 में रिलीज वेब सीरीज द फैमिली मैन-2 (The Family Man-2) में उन्होंने राजी नाम की आतंकी का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इसके बाद फिल्म पुष्पा: द राइज के आइटम सॉन्ग 'ओ अंटावा' के जरिए भी उन्हेंने खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। सामंथा की 28 अप्रैल को काथु वकुला रेंडु काढल (Kaathu Vaakula Rendu Kadhal) फिल्म रिलीज हुई है।