Mumbai. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। गृहमंत्री अमित शाह समेत कई बड़े सेलेब्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग को अटेंड किया। अमित शाह के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सम्राट पृथ्वीराज देखी। योगी ने फिल्म की तारीफ कर एक बड़ा ऐलान किया।
यूपी में टैक्स फ्री हुई सम्राट पृथ्वीराज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री कर दिया है। उन्होंने ये अनाउंसमेंट फिल्म देखने के बाद किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें ये फिल्म काफी पसंद आई है। उन्होंने फिल्म में अक्षय और मानुषी छिल्लर की एक्टिंग की भी तारीफ की। इसके साथ उन्होंने फिल्म के निर्देशक और कास्ट को बधाई दी है।
शिवराज की भी घोषणा
इधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी घोषणा की है कि प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा। लिहाजा फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका बज बन गया है।
गृहमंत्री ने भी परिवार संग देखी थी फिल्म
योगी आदित्यनाथ से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पूरे परिवार संग सम्राट पृथ्वीराज देखी थी। उन्होंने भी फिल्म में अक्षय और मानुषी के एक्टिंग की वाहवाही की। उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज में पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। इसमें पृथ्वीराज की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से बताए गए है।
ये सितारे दिखेंगे
फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय के साथ सोनू सूद (Sonu Sood), संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आएंगे। सोनू, पृथ्वीराज चौहान के मित्र महाकवि चंदबरदाई और संजय दत्त काका कन्ह के किरदार में दिखाई देंगे। पृथ्वीराज का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाई है। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।
इसपर आधारित है फिल्म
ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में पृथ्वीराज के जीवन के दो अहम पन्नों को दिखाया जाएगा। एक तरफ जंग के मैदान में मोहम्मद गोरी के साथ उनकी वीरता, वहीं दूसरी तरफ पृथ्वीराज की प्रेम कहानी भी दिखेगी।