बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी Samrat Prithviraj, 100 cr. का कलेक्शन करना मुश्किल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी Samrat Prithviraj, 100 cr. का कलेक्शन करना मुश्किल

Mumbai. सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) बॉक्स ऑफिस(Samrat Prithviraj box office collection) पर फ्लॉप(Samrat Prithviraj flop) साबित होती नजर आ रही है। फिल्म का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर इतना धीमा चल रहा है कि मूवी के 100 करोड़ कमाना नामुमकिन हो गया है। फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है। सम्राट पृथ्वीराज के रिलीज होने से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन करेगी। लेकिन ये फिल्म रिलीज होते से फुस्स हो गई। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



जानें रिलीज के 10वें दिन की कमाई



सम्राट पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उम्मीद थी कि फिल्म को दर्शक अच्छा रिस्पॉस देंगे। लेकिन उसकी कमाई निराश करने वाली है। सिनेमाघरों से दर्शक ही गायब हो गए है। फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन यानी 12 जून को सिर्फ 3.15 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का अब तक  कुल कलेक्शन 62.30 करोड़ रुपए ही हो पाया है। 



मूवी का 100 करोड़ कमाना नामुमकिन



सूत्रों के मुताबिक सम्राट पृथ्वीराज 200 करोड़ के बजट में बनी है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी फ्लॉप साबित हो रही है। फिल्म का ये कलेक्शन देखकर माना जा रहा है कि ये मूवी 100 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाएगी। 



बैक टू बैक दूसरी फ्लॉप फिल्म



बता दें अक्षय की ये बैक टू बैक दूसरी फ्लॉप फिल्म है।  इससे पहले उनकी बच्चन पांडे भी फ्लॉप साबित हुई थी। 



इसपर आधारित है फिल्म 



ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधार‍ित है। फिल्म में पृथ्वीराज के जीवन के दो अहम पन्नों को दिखाया जाएगा। एक तरफ जंग के मैदान में मोहम्मद गोरी के साथ उनकी वीरता, वहीं दूसरी तरफ पृथ्वीराज की प्रेम कहानी  दिख रही है।



ये आ रहे नजर



फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय के साथ सोनू सूद (Sonu Sood), संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आएंगे। सोनू, पृथ्वीराज चौहान के मित्र महाकवि चंदबरदाई और संजय दत्त काका कन्ह के किरदार में नजर आ रहे हैं। पृथ्वीराज का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाई है। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हुई है।


Bollywood Sonu Sood सोनू सूद sanjay dutt संजय दत्त Mumbai flop बॉक्स ऑफिस सम्राट पृथ्वीराज Samrat Prithviraj Chandraprakash Dwivedi चंद्रप्रकाश द्विवेदी Samrat Prithviraj box office collection फ्लॉप