दर्शकों को नहीं भा रही Samrat Prithviraj, चौथे दिन की कमाई में भारी गिरावट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
दर्शकों को नहीं भा रही Samrat Prithviraj, चौथे दिन की कमाई में भारी गिरावट

Mumbai. सम्राट पृथ्वीराज(Samrat Prithviraj) 3 जून को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन(collection) हर किसी को शॉक कर रहा है। फिल्म कमाई में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। हालांकि, फिर भी मूवी 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। 



जानें डे-टु-डे कलेक्शन



सम्राट पृथ्वीराज ने ओपनिंग डे पर 10.70 करोड़, दूसरे दिन यानी 4जून को 12.75 करोड़, 5 जून को 16 करोड़ और 6 जून को  4-5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। रिलीज के चौथे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। कुल मिलाकर फिल्म ने अभी तक 44 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस  में कुछ खास नहीं कर रही लेकिन वे जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।  



इसपर आधारित है फिल्म 



ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधार‍ित है। फिल्म में पृथ्वीराज के जीवन के दो अहम पन्नों को दिखाया जाएगा। एक तरफ जंग के मैदान में मोहम्मद गोरी के साथ उनकी वीरता, वहीं दूसरी तरफ पृथ्वीराज की प्रेम कहानी भी दिखेगी।



ये कलाकार आ रहे नजर



फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में अक्षय के साथ सोनू सूद (Sonu Sood), संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आएंगे। सोनू, पृथ्वीराज चौहान के मित्र महाकवि चंदबरदाई और संजय दत्त काका कन्ह के किरदार में दिखाई देंगे। पृथ्वीराज का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाई है। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।



Samrat Prithviraj



कुछ राज्यों में टैक्स फ्री 



सम्राट पृथ्वीराज को कई राज्यों में टैक्स फ्री(tax free) कर दिया गया है। इसमें यूपी(uttar pradesh), मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh)और उत्तराखंड(Uttrakhand) शामिल है। 


Madhya Pradesh मध्य प्रदेश Bollywood उत्तराखंड Sonu Sood सोनू सूद Uttar Pradesh sanjay dutt संजय दत्त Mumbai Collection यूपी सम्राट पृथ्वीराज Samrat Prithviraj tax free