New Update
/sootr/media/post_banners/4e3dc32be22e24cb8e314df898376c347dd6fdcd6bf75ad9eb51de8c06f4345c.jpg)
बर्फीली वादियों में सारा
/sootr/media/post_attachments/4e3dc32be22e24cb8e314df898376c347dd6fdcd6bf75ad9eb51de8c06f4345c.jpg)
1/8
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने बिजी शेड्यूल के बीच एक बार फिर बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची है। इसकी फोटो उन्होंने शेयर की हैं।
/sootr/media/post_attachments/ee121eea3f490176b8f025e23fddc14c7cb6895c5a695dfeeca28fe1c6675c5a.jpg)
2/8
सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर बाबा केदारनाथ धाम की फोटो पोस्ट की हैं। बता दें, सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूर के साथ फिल्म केदारनाथ से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
/sootr/media/post_attachments/da08348d2273b42bc97fc8885e06003391a72d4f90bd8af1145e22c48f1a4b52.jpg)
3/8
सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। अक्सर अपनी ट्रैवल की फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती है। फैंस भी सारा की फोटो पर प्यार देते है।
/sootr/media/post_attachments/84d6348af4ae47c6f0486a16b587654df2097933e3c74325e3a1ead5153b46fc.jpg)
4/8
फोटो शेयर कर सारा ने कैप्शन में लिखा- जब मैं यहां पहली बार आई थी तब मैंने कभी कैमरा फेस नहीं किया था लेकिन, आज मैं इसके बिना रह नहीं सकती हूं। शुक्रिया केदारनाथ मुझे वो बनाने के लिए जो आज मैं हूं। मुझे वो सब देने के लिए जो आज मेरे पास है…।
/sootr/media/post_attachments/f3eca46eabda0497c8859f73d44a94fb4698f8b95db358ff57bd13639bd602de.jpg)
5/8
वहीं कुछ फोटोज में सारा वादियों का लुत्फ उठा रही हैं। सारा बर्फीली वादियों में और चाय की चुस्की लेते भी नजर आ रही हैं।
/sootr/media/post_attachments/4a61af28d8f47022047edca2697796ff4c4184a956938498841a415e063c3f90.jpg)
6/8
एक फोटो में सारा ने ठंड से बचने के लिए फनी फेस मास्क पहना हुआ है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
/sootr/media/post_attachments/0f26bc7a0919fe3c92dbd535c558c46238b792798b99a6fdba0ec5d8f69bd457.jpg)
7/8
सारा लक्ष्मण उतेकर की अगली फिल्म में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। इसके साथ ही वो फिल्म ''ऐ वतन मेरे वतन'' और होमी अदजानिया की ''मर्डर मुबारक'' में भी दिखने वाली हैं।
/sootr/media/post_attachments/ce540311c8b412aca37066f2c71d06934d64f5d84a5a791095af03301b271e49.jpg)
8/8