सायशा ने शेयर किया अपनी जिंदगी से जुड़ा डार्क सीक्रेट, सुनकर लगेगा शॉक

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सायशा ने शेयर किया अपनी जिंदगी से जुड़ा डार्क सीक्रेट, सुनकर लगेगा शॉक

Mumbai. कंगना रनौत के रियलिटी ओटीटी शो 'लॉक अप' में कंटेस्टेट खुद को सेव करने लिए अपनी जिंदगी से जुड़े डार्क सिक्रेट शेयर करते रहते हैं। अब शो में कैदी साएशा शिंदे ने अपनी जिंदगी से जुड़ा सीक्रेट का खुलासा किया है। सायशा का खुलासे को सुनकर हर कोई शॉक हो गया। 



क्या है साएशा का खुलासा 



इस हफ्ते सायशा और पायल रोहतगी का नाम चार्जशीट में था। खुद को गेम से एलिमिनेट होने से बचाने के लिए उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े सीक्रेट बताने थे। ऐसे में कैदी सायशा ने बताया कि मेरे एक फेवरिट इंडियन डिजाइनर हैं,  मैंने उनको गले लगाया और हम दोनों फिजिक्ल भी हुए। कुछ समय बाद मुझे पता चला कि मेरे फेवरिट डिजाइनर ने 7-8 लड़कों के साथ वैसा किया था। आगे सायशा ने बताया कि मैंने अपनी लाइफ से जुड़े इस सीक्रेट को आज तक किसी से शेयर नहीं किया है। इस खुलासे के बाद शो के कंटेस्टेंट हैरान रह जाते हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)



वीडियो हुआ वायरल 



शो में सायशा की गेम को काफी पसंद किया जा रहा हैं। सोशल मीडिया में सायशा के काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं।  




View this post on Instagram

A post shared by ALTBalaji (@altbalaji)



पायल ने भी किया था खुलासा 



कैदी पायल ने बताया था कि वो कभी मां नहीं बन सकती है। पायल और उनके मंगेतर संग्राम सिंह (Sangram Singh) को बच्चा गोद लेने या सरोगेरी के जरिए पेरेंट्स बनने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पायल ने बताया था कि संग्राम हमेशा मुझसे कहते हैं कि वो बिल्कुल मेरी तरह पागल बच्चा चाहते हैं, लेकिन संग्राम की ये विश (Wish) मैं कभी भी पूरी नहीं कर सकती हूं। ये खुलासा करने के बाद पायल फूट-फूटकर रोने लगी थीं।



पायल


करणवीर सायशा पायल रोहतगी Saysha Sangram Singh संग्राम सिंह Kangana Ranaut Reality Show मुंबई Payal Rohatgi लॉकअप Bollywood lockupp Mumbai कंगना रनौत