‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना’: फैन्स का इंतजार खत्म, बादशाह संग सहदेव का गाना लॉन्च

author-image
एडिट
New Update
‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना’: फैन्स का इंतजार खत्म, बादशाह संग सहदेव का गाना लॉन्च

बॉलीवुड रैपर बादशाह(Badshah) संग सोशल मीडिया से फेमस हुए सहदेव दिदरो का गाना “बचपन का प्यार”(Bachpan ka Pyaar) रिलीज हो गया है। गाने का वीडियो बुधवार सुबह लगभग 11:20 मिनट पर बादशाह के ऑफिशियली यूट्यूब अकाउंट पर डाला गया है। वीडियो रिलीज होने के लगभग 1 घंटे के अंदर ही 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इसे देखा। गाने में सहदेव बादशाह की तरह नए लुक में नजर आ रहे हैं। वीडियो में सहदेव और बादशाह के अलावा आस्था गिल और रीको भी दिखाई दे रहे है।

चॉकलेट देकर सहदेव का प्रपोजल

वीडियो एलबम की शुरुआत सहदेव के वॉक से हुई और बैकग्राउंड में बादशाह सहित अन्य सिंगर और एक्टर भी दिख रहे हैं। इस वीडियो में सहदेव चाइल्ड एक्टर को एक चॉकलेट देकर प्रपोज करता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

चाइल्ड एक्ट्रेस ने दिखाए नखरे

सहदेव के एक्सप्रेशन के साथ चाइल्ड एक्ट्रेस का नखरा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बचपन में मिलने के बाद फिर दोनों अलग हो जाते हैं, लेकिन जवानी में एक्ट्रेस को सहदेव की याद आ जाती है। गाने के बोल की तरह ही गाने की थीम भी बचपन से लेकर जवानी तक की है।

चेहरे से तेरे जाने न दूं हंसी

सहदेव की आवाज में "बचपन का प्यार" गाने के बोल 3 से 4 जगह ही है। बाकी 3 मिनट के इस वीडियो में बादशाह सहित अन्य सिंगर भी खुद के बनाए सॉन्ग लिरिक्स ‘चेहरे से तेरे जाने न दूं हंसी’ में हिप-हॉप गेटअप में नजर आ रहे है।

Bachpan ka pyar Sehdev first song launch social media fame badshah saath sehdev gaana सहदेव का गाना youtube pr release sehdev badshah song ऑफिशियली यूट्यूब चेहरे से तेरे जाने न दूं हंसी Hip-Hop