अभिनेता शहीर शेख के पिता शाहनवाज शेख ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। शाहनवाज कोविड से जूझ रहे थे। अली गोनी ने शहीर के पिता के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। शहनावाज पिछले काफी दिनों से बीमार थे और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। शहीर के पोस्ट के बाद से ही फैन्स और सितारे उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे।
अली गोनी ने किया पोस्ट: शहीर शेख के पिता के निधन की जानकारी अली गोनी के ट्वीट के बाद सामने आई है। अली गोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अल्लाह अंकल की आत्मा को शांति दे भाई। शहीर मजबूत बने रहना भाई।' अली के इस पोस्ट पर फैन्स तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं और शाहनवाज की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है।
— Aly Goni (@AlyGoni) January 19, 2022
शहीर के पिता को हुआ था कोविड: शहीर शेख के पिता को कोविड हुआ था, जिसके बाद उनका संक्रमण काफी बढ़ गया था। इसी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। शहीर ने पिता की तस्वीर के साथ ट्वीट किया था, 'मेरे पिता वेंटिलेटर पर हैं, उन्हें गंभीर कोविड संक्रमण हुआ है... कृपया उनके लिए दुआएं करें।'