Mumbai. 'ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra) का टीजर (Brahmastra film teaser)रिलीज होने के बाद फिल्म लगातार सुर्खियों में है। खबरें है कि फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख खान(Shahrukh Khan) भी नजर आएंगे। 'ब्रह्मास्त्र' के टीजर में शाहरुख की हल्की-सी झलक दिखाई गई है। इसके बाद से फैंस कयास लगा रहे थे कि शाहरुख भी रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) के साथ फिल्म में दिखेंगे।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
इस किरदार में आएंगे नजर
सूत्रों के मुताबिक शाहरुख फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह कैमियो करते नजर आएंगे। ये खबर सुनकर शाहरुख के फैंस बेहद खुश है। फिल्म में शाहरुख का रोल काफी दिलचस्प होगा। अब ये बात तो साफ हो गई है कि शाहरुख फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। लेकिन इससे जुड़ी एक और खबर सामने आई है। खबर है कि शाहरुख 'ब्रह्मास्त्र' में एक साइंटिस्ट (Shahrukh Scientist in Brahmastra) का रोल प्ले करेंगे।
9 सितंबर को होगी रिलीज
'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। ये फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इसमें हिंदी(hindi), तमिल (tamil), तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ शामिल है। फिल्म में रणबीर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय(Mouni Roy), डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन(Nagarjuna ) समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। ये पहली फिल्म है, जिसमें रणबीर और आलिया पहली बार साथ में नजर आएंगे।
Welcome to Team Brahmāstra, Chiranjeevi Sir!
So grateful and honoured to have you lend your voice to the Telugu version of the film. Making this family only stronger with your boundless talent and grandeur!✨ pic.twitter.com/D6ssbFwy1m
— Karan Johar (@karanjohar) June 13, 2022
तेलुगू वर्जन में होगी चिरंजीवी की आवाज
चिरंजीवी(Chiranjeevi) भी 'ब्रह्मास्त्र' का अहम हिस्सा बनने जा रहे हैं। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र का टीजर शेयर किया है। इसके कैप्शन(Caption) में उन्होंने लिखा- मूवी के तेलुगू वर्जन में चिरंजीवी की आवाज होगी। टीम ब्रह्मास्त्र में आपका स्वागत है, चिरंजीवी सर! बहुत आभारी और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आपने फिल्म के तेलुगू वर्जन को अपनी आवाज दी है। धन्यवाद!