अब बेटे का टेंशन नहीं: शाहरुख ने शूटिंग शुरू की, फैमिली के लिए डिरेक्टर्स के सामने रखीं शर्तें

author-image
एडिट
New Update
अब बेटे का टेंशन नहीं: शाहरुख ने शूटिंग शुरू की, फैमिली के लिए डिरेक्टर्स के सामने रखीं शर्तें

आर्यन ड्रग केस के चलते शाहरुख ने सभी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग रोक दी थी। अब शाहरुख दोबारा शूटिंग करने जा रहे हैं। किंग खान ने डिरेक्टर्स के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। विदेशों में शूट होने वाली अपनी फिल्मों के शेड्यूल बेहद छोटे हिस्सों में रखने की डिमांड की है। ऐसे में शाहरुख हर हफ्ते अपने परिवार से मिलने मुंबई जा सकेंगे।

फैमिली के लिए प्रोटेक्टिव हुए SRK

शाहरुख ने डिरेक्टर्स से रिक्वेस्ट की है कि उनका शेड्यूल ऐसा सेट किया जाए कि वे हर हफ्ते मुंबई आ सकें और अपने परिवार से मिल सके। इसी बीच बाकी कलाकार अपने हिस्सों की शूटिंग कर लें। इससे शूटिंग में भी कोई रुकावट नहीं आएगी। आर्यन का नाम ड्रग्स केस में आने के बाद से ही शाहरुख अपने परिवार के लिए बेहद प्रोटेक्टिव हो गए हैं। अब वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ और फैमिली के बीच बैलेंस करना चाहते हैं।

आर्यन के चलते रोक दी थी शूटिंग

ड्रग्स केस से ठीक पहले शाहरुख विदेश में पठान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसे जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा। इसके अलावा शाहरुख टाइगर 3 के लिए भी कैमियो करने वाले हैं।

शाहरुख खान आर्यन खान ड्रग केस aaryan khan drug case shahrukh khan family drug case aaryan khan famil king khan srk Shahrukh Khan The Sootr Family