MUMBAI: ढेर हुई Shamshera,सिनेमाघरों से गायब हुए दर्शक, दुनियाभर में कई शोज हुए कैंसिल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: ढेर हुई Shamshera,सिनेमाघरों से गायब हुए दर्शक, दुनियाभर में कई शोज हुए कैंसिल

Mumbai. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है।  150 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी 'शमशेरा' ने ओपनिंग-डे पर सिर्फ 10.25 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है। वहीं रिलीज के चौथे दिन भी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 



डे-टू-डे कलेक्शन 



सूत्रों के मुताबिक फिल्म ने भारत में फर्स्ट डे यानी 22 जुलाई को  बॉक्स ऑफिस में सिर्फ 10.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। जबकि 23 जुलाई को 10.50 करोड़, 24 जुलाई को 11 करोड़ और 25 जुलाई को सिर्फ 2.85 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म की ऐसी कमाई देखकर साफ समझ आ रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होगी। कुल मिलाकर भारत में फिल्म 4 दिन में सिर्फ 34.60 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई है। 




View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)



वर्ल्ड वाइड बिजनेस इतना 



फिल्म ने वर्ल्ड वाइड सिर्फ 50.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड 5,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। वहीं इंडिया में फिल्म को 4,350 स्क्रीन्स मिली थीं। इसके बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि फिल्म की इस कमाई को देखते हुए दुनियाभर में अब तक फिल्म के कई शोज कैंसिल किए जा चुके हैं।



इस दिन हुई रिलीज फिल्म 



शमशेरा 22 जुलाई को थिएटर्स में र‍िलीज हुई है। फिल्म में रणबीर के अलावा वाणी कपूर (Vaani Kapoor),संजय दत्त (Sanjay Dutt) समेत कई अन्य सितारे नजर आ रहे है। ये फिल्म यशराज मूवीज के बैनर तले बनी है। शमशेरा हिंदी के साथ ही तमिल(tamil) और तेलुगू(telugu) भाषाओं में भी रिलीज हुई है। मूवी को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।




View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)



जानें फिल्म की कहानी



फिल्म की कहानी काजा नाम के काल्पनिक शहर पर बेस्ड है। इसमें आजादी से पहले की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रणबीर एक डकैत के रोल में नजर आएंगे। संजय दत्त निगेटिव रोल (Sanjay Dutt in negative role) दरोगा शुद्ध सिंह(Shuddh Singh) के किरदार में नजर आएंगे। जबकि वाणी कपूर नाचने वाली का किरदार निभा रही हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)




sanjay dutt Film बॉक्स ऑफिस वाणी कपूर शमशेरा Bollywood actor Box office Vaani Kapoor Shamshera संजय दत्त बॉलीवुड एक्टर फिल्म