कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) अपने ट्वीट्स को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, शशि थरूर ने बीते 13 दिसंबर को मिस यूनिवर्स बनीं भारत की हरनाज कौर सिंधू (Harnaaz Sandhu) को बधाई दी थी। उन्होंने हरनाज के साथ एक फोटो शेयर की थी। फिर क्या था, ट्रोलर्स एक्टिव हो गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर थरूर की मौज ले ली।
यूजर्स की स्किल का नहीं कोई जवाब
थरूर को ट्रोल करते हुए शुभम मित्रा नाम के यूजर ने कहा कि – थोड़ा सा थका हुआ जरूर हूं, हाँ मैं वही पुराना शशि थरूर हूँ। एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या शशि थरूर ने मैथमैटिसिअन (Mathematician) नीना गुप्ता को बधाई दी जिन्होंने रामानुजन अवॉर्ड जीता। तरुण जोशी ने कहा कि आप भी राजनीति के रणबीर कपूर हो।
ये कैप्शन लिखा था
Delighted to congratulate Miss Universe @HarnaazKaur Sandhu in person on her triumphant return to India. She’s excited to be back in India for the New Year holidays & India, of course, is proud to welcome her. She’s just as poised & charming in person as on the stage. pic.twitter.com/OBj0KeTkoQ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 15, 2021
थरूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मिस यूनिवर्स (Miss Universe) हरनाज संधू को विजयी होकर भारत लौटने पर बधाई देते हुए खुशी हुई। वे न्यू ईयर की छुट्टियों के लिए भारत वापस आने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यकीनन, भारत उनका स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। वे मुलाकात में उतनी ही आकर्षक लगीं, जितनी वे स्टेज पर थीं।
महिला सांसदों संग सेल्फी पर पहले भी हो चुके हैं ट्रोल
Who says the Lok Sabha isn’t an attractive place to work? With six of my fellow MPs this morning: @supriya_sule @preneet_kaur @ThamizhachiTh @mimichakraborty @nusratchirps @JothimaniMP pic.twitter.com/JNFRC2QIq1
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 29, 2021
कुछ दिनों पहले भी शशि थरूर अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें थरूर के साथ TMC की सांसद मिमी चक्रवर्ती, TMC की ही नुसरत जहां, कांग्रेस की प्रिनीत कौर और ज्योकतिमणि, DMK की सुमति और NCP की सुप्रिया सुले नजर आ रहीं थी। थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, 'कौन कहता है कि लोकसभा काम करने की एक आकर्षक जगह नहीं है? आज सुबह अपने छह साथी सांसदों (women MP) के साथ...' थरूर के ट्वीट की भाषा कई लोगों को पसंद नहीं आई थी। जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube