शहनाज गिल ने नेहा कक्कड़-जुबिन नौटियाल के गाने का लगाया तड़का, गाया 'तारों के शहर में', फैंस बोले-सिड की याद आ गई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शहनाज गिल ने नेहा कक्कड़-जुबिन नौटियाल के गाने का लगाया तड़का, गाया 'तारों के शहर में', फैंस बोले-सिड की याद आ गई

MUMBAI.शहनाज गिल (Shehnaz Gill) इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) का गाना गाया है। शहनाज तारों के शहर सॉन्ग गा रही हैं। सना द्वारा गाए गए इस गाने को सुनकर फैंस को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ रही है। फैंस शहनाज के गाए हुए गाने की काफी तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में वो खूब प्यार लुटा रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)



गाना सुन फैंस को आई सिद्धार्थ की याद



दरअसल शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल का गाना'तारों के शहर में' गा रही हैं। फैंस शहनाज के पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे है। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते ही कमेंट सेक्शन में बाढ़ आ गई। शहनाज की इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ की याद आने लगी।  



शहनाज की वीडियो पर फैंस के रिएक्शन



शहनाज की वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। एक यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ की याद आ गई। दूसरे ने लिखा- आप की आवाज कमाल की है। तीसरे यूजर ने लिखा-आप बहुत अच्छा गाते हो। वहीं कुछ अन्य यूजर्स कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी डाल रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)



बिग-बॉस में शहनाज ने सिद्धार्थ के लिए अपने प्यार को किया था जाहिर 



बिग-बॉस सीजन-13 में दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इसी शो में ये दोनों मिले थे और दोनों की अच्छी बॉन्डिंग भी देखने को मिली थी। फैंस दोनों को साथ में देखना बहुत पसंद करते थे लेकिन सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज के साथ-साथ उनके फैंस भी टूट गए थे। 




View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)



शहनाज का वर्कफ्रंट



शहनाज कभी ईद कभी दीवाली से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में शहनाज, जस्सी गिल(Jassi Gill) के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। फिल्म कभी ईद कभी दीवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) सिनेमाघरो में 30 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग मई से शुरू होगी। कभी ईद कभी दिवाली में सलमान खान(Salman Khan) और पूजा हेगड़े(Pooja Hegde)के साथ कई अन्य सितारे नजर आएंगे।




View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)




 


बॉलीवुड न्यूज Shehnaz Gill sang the song Shehnaz Gill sang the song of Neha Kakkar and Jubin Nautiyal Shehnaz Gill sang taaron ke shehr mein the fans remembered the late actor Siddharth शहनाज गिल ने गाया गाना शहनाज गिल ने नेहा कक्कड़ और जुबिन नौटियाल का गाना गाया शहनाज गिल ने तारों के शहर सॉन्ग गाया फैंस को आई दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ की याद शहनाज सलमान की फिल्म में आएंगी नजर शहनाज कभी ईद कभी दीवाली में दिखेंगी