MUMBAI: किसानों संग खेत में धान बोते दिखी Shehnaaz Gill, मिट्टी से भरी चप्पल, बोली-साफ कर लेती हूं,नही तो मम्मी मारेंगी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: किसानों संग खेत में धान बोते दिखी Shehnaaz Gill, मिट्टी से भरी चप्पल, बोली-साफ कर लेती हूं,नही तो मम्मी मारेंगी

Mumbai. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जल्द ही सलमान (salman)की फिल्म भी ईद कभी दीवाली (film kabhi eid kabhi diwali) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। शहनाज की अच्छी-खासी फैंन फैन फॉलोइंग है। शहनाज का एक यू-ट्यूब चैनल (Youtube channel) भी है। इसमें वो कुछ न कुछ फनी पोस्ट करती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने चैनल पर एक ब्लॉग डाला है। इसमें वो खेत(Farm)में धान बोते हुए नजर आ रही है। शहनाज रतन राजपूत की तरह खेती-किसानी कर रही है। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



ट्रैक करने के लिए निकली शहनाज



ब्लॉग में नजर आ रहा है कि शहनाज मुंबई (Mumbai) के ही एक पास के गांव में ट्रैक करने निकली है। वहां पर उन्होंने गांव के किसानों के साथ  मिलकर धान बोए। इतना ही नहीं उसने उनके साथ खूब मस्ती भी की। इस बीच वहां पर अचानक बारिश होने लगती है। खुद को बारिश से बचाने के लिए शहनाज किसी छाते का इस्तेमाल नहीं करती है बल्कि एक पन्नी को सिर पर लगा लेती है। इसके बाद वो दोबारा पन्नी को सिर पर ओढ़ कर धान बोने में लग जाती है। 



किसानों के साथ खाया खाना



वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शहनाज किसानों (farmers) के साथ खूब बातें कर रही है। किसान और शहनाज साथ में खाना भी एन्जॉय कर रहे है। किसानों का कहना है कि शहनाज का व्यवहार बहुत अच्छा है। 



खेत से निकलने के बाद शहनाज की अपनी चप्पल साफ



खेत से निकलने के बाद शहनाज के कपड़े और चप्पल पूरी मिट्टी से भर गई थी। वो अपनी चप्पल धोने लगती है। वीडिया में वो ये कहती भी नजर आ रही है कि चप्पल साफ कर लेती हूं,नही तो मम्मी मारेंगी। 



करोड़ों की बिकेगी मेरी चप्पल- शहनाज



वीडियो में शहनाज ये कहते हुए भी दिखाई दे रही है कि मेरी चप्पलों में देश की मिट्टी लग गई है। अब ये चप्पल करोड़ों की बिकेगी। शहनाज का ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।  शहनाज आगे ट्रेक पर निकलती है और फिर कहती है कि हर किसी को अपनी लाइफ से थोड़ा समय खुद के लिए निकालना चाहिए। ये बहुत ज्यादा जरूरी होता है। ये समय हमें खुद से पहचान कराता है। शहनाज के इस ब्लॉग पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है। उसे खूब शेयर भी कर रहे है।


Farm Salman गांव film kabhi eid kabhi diwali shehnaaz gill Bollywood Mumbai Youtube channel Farmers शहनाज गिल सलमान खेत यू-ट्यूब चैनल फिल्म भी ईद कभी दीवाली किसानों