शहनाज गिल के पिता संतोंख सिंह को अनजान नंबर से आया कॉल, शख्स ने दी दिवाली के पहले जान से मारने की धमकी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शहनाज गिल के पिता संतोंख सिंह को अनजान नंबर से आया कॉल, शख्स ने दी दिवाली के पहले जान से मारने की धमकी

MUMBAI. शहनाज गिल के पिता संतोंख सिंह सुख को डेथ थ्रेट्स मिल रहे है। उन्हें किसी अनजान नंबर से कॉल आया और उस शख्स ने शहनाज के पिता के साथ पहले गाली-गलौज की और फिर उन्हें जान से खत्म करने की बात कही। संतोंख को धमकी मिलने के बाद उनका परिवार परेशान है कि आखिर कोई उन्हें ऐसे धमकियां क्यों दे रहा है। हालांकि परिवार ने पुलिस थाने में जाकर मामला दर्ज करवा दिया है। 



दिवाली से पहले घर में घुसकर मारूंगा



जानकारी के मुताबिक शहनाज के पिता संतोंख को किसी इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया था। जब संतोंख ने कॉल उठाया तो शख्स ने उनके साथ पहले तो गाली-गलौज की और फिर बाद में जान से मार डालने की भी धमकी दी। शख्स ने संतोंख को ये तक कह डाला कि वह ऐसा करने में ज्यादा टाइम नहीं लगाएगा बल्कि दिवाली से पहले ही कर देगा। धमकी मिलने के बाद संतोंख ने अमृतसर देहाती पुलिस में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी कि किस शख्स ने संतोंख ने क्यों धमकी दी होगी ?



पहले भी बाल-बाल बचे थे संतोंख 



बता दें ये पहली बार नहीं है जब शहनाज के पिता को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी है। साथ ही जानलेवा हमले भी हो चुके है। 2021 में उनके ऊपर दो हमलावरों ने हमला कर दिया था। दरअसल संतोंख अमृतसर से ब्यास जा रहे थे। इसी बीच वह रास्ते में उनके गनर्स को बाथरूम जाना था इसके लिए उनकी गाड़ी गुरदासपुरिया के ढाबे के पास रुकी। वहीं पर दो बाइक सवार पहुंचे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। उनकी कार में चार गोलियां चली थीं। हालांकि उस वक्त वह बाल बाल बचे गए थे।




 


Shehnaz Gill News threats to Santonkh Singh Sukh Threats to kill Shehnaz Gill father संतोंख सिंह सुख को धमकी शहनाज गिल न्यूज शहनाज गिल के पिता को जान से मारने की धमकी