मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, कलर्स को भी नोटिस भेजेंगी  

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, कलर्स को भी नोटिस भेजेंगी  

MUMBAI. बिग बॉस 16 जब से शुरू हुआ है तब से ही शो विवादों में बुरी तरह घिरा हुआ है। विवादों में आने की वजह कुछ और नहीं बल्कि शो में साजिद खान की एंट्री है। दरअसल साजिद पर #MeToo के आरोप लगे है। कई एक्ट्रेस उन्हें शो से निकालने की मांग भी कर चुकी है। बिग बॉस में साजिद को देखकर एक्ट्रेसेस का गुस्सा फूट रहा है। इस वजह से सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा हुआ है। अब हाल ही में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद के खिलाफ पुलिस में शिकायत कराई है। इसके साथ कि उन्होंने साजिद को शो से बाहर करने की मांग भी की है। कहा तो ये भी जा रहे है कि एक्ट्रेस कलर्स टीवी को भी नोटिस भेजेंगी।  




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट हुईं शर्लिन 



दरअसल शर्लिन को 19 अक्टूबर (बुधवार) को मुंबई में पुलिस स्टेशन के बाहर स्पॉट किया गया। शो में साजिद को देखकर कई सेलेब्स खुश नहीं है। उन्होंने पुलिस थाने में साजिद के खिलाफ शिकायत दर्ज भी कराई है। बताया जा रहा है कि शर्लिन ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि शो से जब तक साजिद को बाहर नहीं निकाला जाता, तब तक शो का टेलिकास्‍ट रद्द कर दिया जाए। शर्लिन का कहना है कि वह कई दिनों से बिग बॉस से मांग कर रहे हैं कि मीटू के तहत आरोपी साजिद को शो से बाहर निकाला जाए। लेकिन मेकर्स उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे है।  



कलर्स को भेजेंगी नोटिस



शर्लिन ने साजिद को सेक्‍शुअल प्रीडेटर और हैबिचुअल मोलेस्‍टर बताया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस कलर्स को भी नोटिस भेजेंगी। साजिद की वजह से बिग बॉस शो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब ये देखना खास होगा कि ये सब के बाद साजिद को बिग बॉस से बाहर किया जाता है या नहीं। 


साजिद खान न्यूज शर्लिन साजिद पुलिस शिकायत साजिद खान को शो से बाहर निकालने की मांग बिग बॉस 16 Sajid Khan News Sherlyn filed police complaint demand expel Sajid Khan bigg boss 16
Advertisment