/sootr/media/post_banners/249f4bdc8730b74f6b9580c6243b007f65058948f4ad5eae8143abcbe119c61b.png)
शिखर धवन का तलाक होने वाला है। इसकी जानकारी खुद आयशा मुखर्जी ने दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट (post) शेयर किया है, जिसमें उन्होंने तलाक (divorce) को लेकर जानकारी साझा की। फिलहाल शिखर की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी दी गई।
पोस्ट में लिखा- तलाक मुझे गंदा शब्द
आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि तलाक मुझे गंदा (dirty) शब्द लगता था, लेकिन दूसरे तलाक के बाद मुझे यह नहीं लगता। हालांकि शिखर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान (official statement) नहीं आया। आयशा ने पोस्ट में लिखा है कि एक बार तलाक हो चुका है। दूसरा बार लगा था कि बहुत कुछ दांव पर लगा है। बहुत कुछ साबित करना है। जब मेरी दूसरी शादी टूटी तो ये बहुत डरावना था। मुझे लगता है कि मैंने अपने माता- पिता को निराश किया था।
हरभजन सिंह ने मिलवाया था
आयशा और शिखर को मिलवाने में एक बड़ा हाथ भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह का था। दोनों फेसबुक (facebook) पर दोस्त थे। 2012 में दोनों ने शादी की थी। आयशा और शिखर का एक बेटा (son) है जोरावर। आयशा की पहली शादी से दो बेटियां (daughter) थी।