वैशाली की शादी की बात सुनते ही पागल हो जाता था राहुल, पत्नी भी अलग हो गई थी; पिता ने भी दी थी प्रॉपर्टी से बेदखल करने की चेतावनी

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
वैशाली की शादी की बात सुनते ही पागल हो जाता था राहुल, पत्नी भी अलग हो गई थी; पिता ने भी दी थी प्रॉपर्टी से बेदखल करने की चेतावनी

संजय गुप्ता, INDORE. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में आरोपी राहुल नवलानी से पूछताछ में चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि वैशाली की शादी की बात सुनते ही राहुल पागल जैसा हो जाता था, उसने भले ही अन्य महिला से शादी कर ली थी लेकिन वह वैशाली की शादी किसी भी हाल में नहीं होने देना चाहता था। इसके लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार था। इसी दीवानेपन के कारण एक बार पत्नी दिशा भी उसे छोड़कर मायके चली गई थी और छह माह उससे दूर रही थी। बाद में फिर परिजनों के समझाने पर वह साथ हुए थे। वैशाली की एक साल पहले भी केन्या के अभिनंदन से सगाई टूटने का जिम्मेदार राहुल ही था। जांच में पता चला है कि वैशाली की एक अन्य जगह शादी तय हो गई थी और वह इसी माह शादी करने जा रही थी। यह सब गोपनीय तौर पर हुआ लेकिन राहुल को भनक लगई और उसने लड़के को वैशाली के लिए गलत मैसेज भेजना, फोटो भेजना शुरू कर दिया। आखिरकार यह रिश्ता भी टूटने पर आ गया था। इसी के चलते वैशाली सुसाइड के लिए मजबूर हो गई।



पिता ने दे दी थी प्रॉपर्टी से बाहर करने की चेतावनी



एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर मूल रूप से उज्जैन जिले के महिदपुर की रहने वाली थी, लेकिन परिवार के साथ वह इंदौर के साईं बाग कॉलोनी में रह रही थी। ठक्कर के पिता और राहुल के पिता काफी घनिष्ठ मित्र थे, राहुल के पिता का प्लायवुड का कारोबार था और वैशाली के पिता को भी वही इसी कारोबार में लेकर आए। इसी कारण से दोनों परिवार में नजदीकी थी। राहुल औऱ वैशाली भी इसी कारण नजदीक आए। बाद में वैशाली मुंबई सीरियल में काम के लिए चली गई, दोनों के बीच बातचीत होती थी। इसी दौरान राहुल की शादी परिजनों ने दिशा से करा दी। उधर वैशाली भी अपने रास्ते आगे बढ़ गई। लेकिन राहुल उसके पीछे पड़ा रहा। राहुल वैशाली से शादी करना चाहता था, यह बात पिता को पता चलने पर उन्होंने उसे चेतावनी दी कि ऐसा किया तो घर और प्रॉपर्टी से बाहर कर देंगे। तब राहुल मान गया लेकिन वैशाली को परेशान करना नहीं छोड़ा।



अभिनंदन के बाद मितेश गौर



अभिनंदन से शादी तुडवाने के बाद भी राहुल शांत नहीं बैठा। जब कैलिफोर्निया के मितेश गौर से वैशाली की गुपचुप शादी तय हुई और राहुल को पता चला को उसने गौर को वैशाली के बारे में गलत बातें कहना शरू कर दिया। इससे पहले की राहुल के बहकाबे में आकर मितेश वैशाली की शादी तोड़ता उसने पहले ही वैशाली ने मौत को गले लगा लिया।

 


टीवी एक्ट्रेस ने की खुदकुशी वैशाली ठक्कर Vaishali Thakkar Suicide Case एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर सुसाइड केस Vaishali Thakkar टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर Vaishali Thakkar suicide note Rahul Navlani