Kolkata. बंगाली अभिनेत्री पल्लवी डे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव गरफा में स्थित फ्लैट में फंटे पर लटका मिला। शुरुआती जांच में पुलिस को ये आत्महत्या का ही मामला लग रहा है। अभिनेत्री को बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अभिनेत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभिनेत्री की मौत की खबर में बंगली फिल्म जगत के साथ ही उनके फैंन भी शॉक में है।
View this post on Instagram
A post shared by mistuu (@pallavidey153)
सदमें में सह-कलाकार
साथ में काम कर चुकीं अभिनेत्री अनामित्रा बताब्याल ने कहा कि, मैं सदमे में हूं। हमने 12 मई को ही टेलीविजन शो के लिए शूटिंग की थी। बाद में उनके साथ बातचीत भी की। मुझे इस खबर पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो पा रहा है। आफको बता दें कि, 20 साल की पल्लवी ने टेलीविजन धारावाहिक 'रेशम झांपी' में एक भूमिका निभाते हुए एक घरेलू नाम बन गई थीं। अभिनेत्री अभी 'मोन माने ना' में मुख्य भूमिका निभा रही थीं, जिसमें उनके साथ सैम भट्टाचार्य मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अभिनेत्री अंजना बसु शो में नकारात्मक भूमिका निभा रही हैं।
View this post on Instagram
A post shared by mistuu (@pallavidey153)