MUMBAI. इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के भाई की बॉडी में मिला ड्रग्स, बैंगलुरू पुलिस ने जारी किया समन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI. इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के भाई की बॉडी में मिला ड्रग्स, बैंगलुरू पुलिस ने जारी किया समन

MUMBAI: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शक्ति कपूर के बेटे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को ड्रग्स लेने के केस में बेंगलुरू पुलिस ने समन जारी किया है। सिद्धांत को 7 दिन के अंदर बेंगलुरु पुलिस के इंवेस्टिगेटिव ऑफिसर के सामने पेश होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंगलुरू पुलिस ने 19 जुलाई को समन जारी किया था। पुलिस उनसे CCTV फुटेज के वेरिफिकेशन के साथ उनके मोबाइल से मिले डेटा के बारे में पूछताछ करना चाहती है।



पुलिस ने सिद्धांत का मोबाइल किया जब्त



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत का कहना है कि वे नहीं जानते कि ड्रग्स उनके बॉडी में कैसे गया।  उन्होंने पुलिस को कहा था कि एक आदमी ने उन्हें ड्रिंक दी थी और एक ने सिगरेट दी थी। केस के चलते पुलिस ने सिद्धांत का मोबाइल भी जब्त किया था। पुलिस ने मोबाइल से कुछ डेटा रिट्राइव किया है। इसी डेटा को लेकर पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।



क्या है मामला ?



सिद्धांत से ड्रग्स लेने के मामले में पूछताछ चल रही है। जून में एक पार्टी में चार और लोगों के साथ उनका ब्लड टेस्ट पॉजिटिव आया था। पार्टी में कुल 35 लोग मौजूद थे। सभी का ब्लड टेस्ट किया गया था। सिद्धांत सहित पांच लोगों के टेस्ट में ड्रग्स मिला था है। इस मामले में सिद्धांत की गिरफ्तारी भी हुई थी। इस समय सिद्धांत बेल पर हैं।



इन फिल्मों में किया है काम



सिद्धांत कपूर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर के बेटे हैं। सिद्धांत हाल में रिलीज हुई सीरीज भौकाल में नजर आए थे। सिद्धांत 'अगली', 'जज्बा', 'हसीना पारकर', 'पलटन', 'हैलो चार्ली' और 'चेहरे' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

 


श्रद्धा कपूर Drugs सिद्धांत कपूर शक्ति कपूर shraddha kapoor Siddhant Kapoor एक्टर बॉलीवुड Shakti Kapoor actor Bollywood ड्रग्स पुलिस police