शूटिंग के दौरान चोटिल हुए सिद्धार्थ, फाइट सीन के दौरान दाएं हाथ में लगी चोट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
शूटिंग के दौरान चोटिल हुए सिद्धार्थ, फाइट सीन के दौरान दाएं हाथ में लगी चोट

Mumbai. अपनी बेब सीरीज की शूटिंग (Shooting) के दौरान चोकलेटी एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार उनके दाया हाथ चोटिल हुआ है। दरअसल सिद्धार्थ इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज (web series) 'इंडियन पुलिस फोर्स'(Indian Police Force) की शूटिंग गोवा में कर रहे हैं। इसको लेकर सिद्धार्थ मलहोत्रा ने अपने ट्विटर (Twitter) हेंडर से वीडियो भी शेयर किया है। साथ ही उन्होन लिखा कि, रोहित शेट्‌टी एक्शन हीरो इज इक्वल टू रियल स्वेट, रियल ब्लड। रोहित सर गोवा में कुछ क्रेजी एक्शन सीन्स के लिए कैमरे के साथ काम कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने जो वीडियो (video) शेयर किया है, उसमें वे बोट पर एक फाइट सीन शूट करते नजर आ रहे हैं। वहीं रोहित (Rohit) को कैमरा वर्क करते देखा जा सकता है। इस सीन में गुंडे की पिटाई करने के दौरान ही सिद्धार्थ के दांए हाथ में कुछ चोटें आ जाती हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)



फोटो में दिख रहे चोट के निशान



एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वीडियों केसाथ साथ एक फोटो भी शेयर किया है। इस फोटो में सिद्धार्थ के दाए हाथ में चोट के निशान दिखाई दे रहें हैं। इसके अलावा डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह वोट में लटकर कैमरा लिये हुए दिखाई दे रहें हैं। इस फोटो के कैप्शन में शेट्टी ने लिखा, गोवा एक्शन मोड, इंडियन पुलिस फोर्स।




View this post on Instagram

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty)



एक्शन सीरीज से कर रहे OTT  की शुरुआत



इससे पहले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा कई फिल्मों में दमदार रोल निभा चुके है।अब वे ओटीटी (OTT) पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की एक्शन बेब सीरीज के जरिए इसमें डेब्यू कर रहें हैं। इस सीरीज में उनके अलावा शिल्पा शेट्‌टी (shilpa shetty) और विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi) भी लीड रोल में नजर आएंगे। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime video)पर रिलीज किया जाएगा।  सिद्धार्थ जल्द ही 'योद्धा' और 'मिशन मजनू' में भी नजर आने वाले हैं। 


Bollywood Goa इंडियन पुलिस फोर्स अमेजन प्राइम वीडियो ओटीटी बेब सीरीज Amazon Prime Video सिद्धार्थ मल्होत्रा Siddharth Malhotra ट्विटर shooting OTT रोहित शेट्टी Rohit Shetty वेब सीरीज web series Mumbai शूटिंग Indian Police Force