MANSA. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से उनके पिता ही उनका सोशल मीडिया अकाउंट संभाल रहे हैं। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमे मूसेवाला के लिए कैंडल मार्च निकालकर न्याय दिलाने की बात कही है।
इस दिन होगी कैंडल मार्च
सिद्धू के इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की गई है। इसमें मूसेवाला की फोटो के साथ लिखा है कि कैंडल मार्च 25 अगस्त को शाम 4 बजे मानसा से गांव जवाहरके तक निकाला जाएगा। साथ ही जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला (Justice For Siddhu Moosewala) भी लिखा है। सिद्धू मूसेवाला का परिवार, शुभचिंतक, राजनीतिक दल, संगठन और दुनिया के न्यायप्रिय लोगों से इस कैंडल मार्च में शामिल होंगे। इस कैंडल मार्च को सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने शांतिपूर्ण तरह से और बिना किसी राजनीतिक भाषण करने के लिए कहा है।
तिहाड़ जेल से रची साजिश
सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। लॉरेंस बिश्रोई ने तिहाड़ जेल से मर्डर की प्लानिंग की थी। कैनेडा में बैठे गोल्डी बराड़ के इशारे पर 6 शार्प शूटर्स ने वारदात को अंजाम दिया था।