सिंगर कनिका कपूर आज मंगेतर संग लेंगी सात फेरे, सेरेमनी की फोटो इंटरनेट पर छाई

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सिंगर कनिका कपूर आज मंगेतर संग लेंगी सात फेरे, सेरेमनी की फोटो इंटरनेट पर छाई

Mumbai. बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज देने वाली सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) आज यानी 20 मई को गौतम (Gautam)के साथ शादी (Marriage) के बंधन में बंधने वाली हैं। कनिका की ये दूसरी शादी है। कनिका और उनके मंगेतर (fiance)गौतम की प्री-वेडिंग सेरेमनी की फोटो सोशल मीडिया (socail media) पर छा गई है। फैंस दोनों की तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे है। कनिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मेहंदी की फोटो शेयर की है। फोटो में कनिका बेहद खूबसूरत लग रही है।  




View this post on Instagram

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor)



फैंस ने दी बधाई



मेहंदी की फोटो सामने आने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें शादी की मुबारकबाद दे रहे है। कनिका कपूर द्वारा शेयर की गई फोटो में साफ नजर आ रहा है कि उन्होंने मेहंदी के दिन थीम (theme) से मैच करते हुए लाइट ग्रीन कलर का लहंगा पहना है।  इस लहंगे में कनिका गॉर्जियस दिख रही है। वहीं उनके मंगेतर गौतम क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा और बास्केट पहने नजर आ रहे है।  कनिका और गौतम ने मेहंदी सेरेमनी में जमकर डांस और मस्ती की।



कपल ने एक-दूसरे को दिया बुके



एक फोटो में गौतम और कनिका एक-दूसरे को बुके देते दिखाई दे रहे है। जबकि दूसरी फोटो में गौतम, कनिका को फूल देकर प्रपोज (Propose) करते नजर आ रहे है। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (viral)हो रही है। 



गौतम हैं बिजनेसमैन



कनिका के मंगेतर गौतम NRI बिजनेसमैन (businessman) हैं। शादी की सभी रस्में लंदन में हो रही हैं और लंदन (london) में ही शादी होगी। 



तलाकशुदा है कनिका



कनिका की ये दूसरी शादी है। उनकी पहली शादी राज चंडोक (Raj Chandok)  से हुई थी। इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं। इनका नाम अयाना (Ayana), समारा ( Samara) और युवराज ( Yuvraaj) हैं। उनकी पहली शादी 18 साल की उम्र में हो गई थी। 2012 तक कनिका अपने पति के साथ रही। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। 



इतने समय से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट



सूत्रों के मुताबिक कनिका और गौतम  एक-दूसरे को करीब एक साल से डेट कर रहे है। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला लिया। 



कनिका के गाए हुए गाने



कनिका ने बेबी डॉल, बीट पे बूटी, लवली,  चिट्टियां कलाइयां, देसी लुक समेत कई अन्य गाने गाए है। उनके ज्यादातर गाने जबरदस्त हिट हुए है। 


Samara socail media Kanika Kapoor युवराज businessman बॉलीवुड बिजनेसमैन Marriage Singer Bollywood Mumbai Gautam समारा अयाना गौतम कनिका कपूर Ayana